नवादा : बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड (BSEB ) इंटरमीडिएट, ने मंगलवार को 12 वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया है, बोर्ड ने इस वर्ष भी रिकॉर्ड दिनों में रिजल्ट की घोषणा की है, पिछले वर्ष 2019 में भी बिहार बोर्ड ने 31 मार्च को 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया था।
जिले के रोह इंटर स्कूल का विद्यार्थी मुकेश कुमार इंटरमीडिएट आर्ट्स में बिहार सेकंड टॉपर बन गए है। उसने 470 अंक हासिल किया है। रोह प्रखंड के रुस्तमपुर गांव निवासी मुकेश की शानदार सफलता से उसके पिता सरयुग प्रसाद, माता अनीता देवी समेत समस्त परिजनों में खुशी की लहर है।
मुकेश ने बताया कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा वीडियो कॉल के माध्यम से उसका इंटरव्यू लिया गया था। उससे अंग्रेजी में कुछ सवाल पूछे गए। जिसका जवाब मुकेश ने बेहतरीन तरीके से दिया। इसके बाद परीक्षा समिति की मांग पर मुकेश हिन्दी और अंग्रेजी में अपनी राइटिंग और फोटो बोर्ड को ऑनलाइन भेजा।
मुकेश के मुताबिक उसे थोड़ी देर के लिए भरोसा ही नहीं हुआ कि दिन में इंटरव्यू और शाम में रिजल्ट घोषित किया जाएगा। परीक्षार्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर परिणाम देख सकते हैं।