नवादा : नवादा डाक मंडल की ओर से जिले में इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक का शुभारंभ केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने किया। नगर भवन में आयोजित कार्यक्रम में जन प्रतिनिधियों के अलावा भारी संख्या में लोग मौजूद थे।
पोस्ट पेमेंट्स बैंक का शुभारंभ
मंत्री गिरिराज सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि देश भर में पोस्ट आॅफिस की यह नई बैंकिग व्यवस्था है जिसका शुभारंभ माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने किया है। देशभर में 3 लाख पोस्टमैन इस बैंक से सीधे जुङ गये हैं। यह आम लोगों के लिये सहज व सुलभ बैंक का कार्य करेगा। बचत खाता से लेकर चालू खाता तक इसमें आसानी से खोला जा सकेगा। सारा कार्य बायोमेट्रिक से किया गया है ताकि फर्जीवाड़े को रोका जा सके।
उन्होंने कहा कि इसके जरिए ग्राहकों को मोबाइल बैंकिग की सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी। ग्राहकों को क्यूआर कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा। मिनी स्टेटमेंट से लेकर हर प्रकार की जानकारी मोबाइल नम्बर पर उपलब्ध करायी जाएगी।
मौके पर मौजूद पोस्टमार जेनरल अनिल कुमार ने बताया कि जिले में शुरूआती दौर में ही 600 लोगों ने इस नयी बैकिंग प्रणाली में अपना खाता खुलवाया है। आधार कार्ड, पैन कार्ड व मोबाइल नम्बर के आधार पर कोई भी व्यक्ति आसानी से अपना खाता खुलवा सकता है।
मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष शशीभूषण कुमार बब्लू, अफसर नबाब, जनप्रतिनिधियों के अलावा विभाग के राजवल्लभ पासवान, अरविंद कुमार, नवीन कुमार समेत कई पोस्टमैन व अन्य लोग मौजूद थे।