नवादा के सिविल सर्जन समेत 102 की जांच रिपोर्ट नेगेटीव आते ही प्रशासन ने ली राहत की सांस
नवादा : पिछले दिनों नवादा सिविल सर्जन के सुरक्षा गार्ड व पुलिस कर्मियों समेत 102 लोगों के कोरोना संक्रमण की ख़बर मिलते ही जिले में हड़कंप मच गई थी। पर उनकी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आते ही प्रशासन ने अब राहत की सांस ली है। सिविल सर्जन डॉ विमल प्रसाद सिंह समेत 47 अन्य कर्मियों व पुलिस के साथ कुल 102 लोगों का जांच प्रतिवेदन निगेटिव आने के साथ हर किसी ने राहत की सांस ली है। जिले के स्वास्थ्य महकमे में कोरोना के धमक के साथ बेचैनी देखी जा रही थी। महकमे में हड़कंच मच गया था।
शनिवार को सिविल सर्जन के एक सुरक्षा गार्ड की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद खलबली मची हुई थी। सिविल सर्जन कार्यालय के कर्मियों के साथ ही सदर अस्पताल के उपाधीक्षक, चिकित्सक, एएनएम सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मियों ने जांच के लिए अपना-अपना सैंपल दिया था। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ ही प्रशासनिक पदाधिकारी भी जांच रिपोर्ट पर नजर गड़ाए हुए थे।
बताया गया कि सुरक्षा गार्ड की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद शनिवार की रात में ही सीएस समेत अन्य ने अपने-अपने सैंपल दिए थे। 47 अफसरों व कर्मियों के सैंपल लिए जाने के साथ अस्पताल कर्मियों की धड़कनें बढ़ी हुई थी। यह भी कहा जा रहा था कि इसकी आंच प्रशासनिक अफसरों तक पहुंचने की आशंका थी। सबकुछ मेडिकल अफसरों की जांच रिपोर्ट पर निर्भर कर रहा था ।
अब तक पांच पुलिसकर्मी हुए हैं संक्रमित
जिले में सीएस के सुरक्षा गार्ड समेत पांच पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। पुलिसकर्मियों में सबसे पहला मामला 12 मई को आया। इसके बाद 16 मई को चार पुलिसकर्मी कोरोना की चपेट में आए, जिसमें एक महिला पुलिसकर्मी भी शामिल है। वहीं, नवादा निवासी व भोजपुर बल की कोरोना संक्रमित महिला पुलिसकर्मी के संपर्क चेन में आने के बाद बुंदेलखंड थाना के थानाध्यक्ष समेत नौ पुलिकर्मियों को क्वारंटाइन किया गया है।
थाने को कराया गया सैनिटाइज
कोरोना संक्रमित महिला पुलिसकर्मी के संपर्क चेन से जुड़ने के बाद बुंदेलखंड थाना को रविवार की सुबह सैनिटाइज कराया गया। बता दें इस थाने के सभी पुलिस पदाधिकारी व जवानों को हटाकर नए पुलिस पदाधिकारी व जवानों की तैनाती की गई है। बहरहाल, स्थानीय लोगों की नजर रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही थी। रिपोर्ट निगेटिव आते ही लोगों ने राहत की सांस ली है।
बताते चलें 15 मई को भोजपुर जिला बल की जो 25 वर्षीय महिला सिपाही कोरोना संक्रमित मिली थी, वह लॉकडाउन के पहले छुट्टी लेकर अपने घर नवादा गई हुई थी। बाद में लॉकडाउन के कारण यहां योगदान देने नहीं आ सकी थी। मुख्यालय के आदेश पर उसने अपने गृह जिला नवादा के बुंदेलखंड थाने में योगदान देकर ड्यूटी की थी। उसी दौरान महिला सिपाही के संक्रमित होने की संभावना जताई जा रही है।
आंकड़ें पर नजर में
अब तक लिए गए सैंपल – 838
प्राप्त जांच रिपोर्ट – 733
निगेटिव रिपोर्ट – 683
पॉजिटिव रिपोर्ट – 36
स्वस्थ हुए लोग – 04