‘नौकरी नहीं, तो वोट नहीं’ के नारे के साथ सड़क पर उतरे बीटेट व सीटेट उत्तीर्ण
औरंगाबाद : शनिवार को औरंगाबाद जिले के सभी प्रखंडों से सैकड़ों की संख्या में राज्य टेट एवं केंद्रीय टेट परीक्षा पास महिला एवं पुरुष अभ्यर्थियों ने जिला मुख्यालय में जमकर प्रदर्शन किया। नारेबाजी करते हुए अभ्यर्थी शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए समाहरणालय पहुंचे। इस दौरान उन्होंने नीतीश कुमार पर राज्य के प्रिशिक्षत युवाओं एवं शिक्षा व्यवस्था के प्रति अन्यायपूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाया व कहा कि जिले में हजारों की संख्या में विद्यालयों में पद रिक्त हैं। किसी भी विद्यालय में छात्रों के अनुपात में शिक्षक नहीं हैं। कई प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में मात्र तीन चार शिक्षक ही हैं जिनमे अधिकांश निर्वाचन एवं मध्याह्न भोजन सहित अन्य सरकारी योजनाओं में सलग्न हैं। विद्यालयों में पढ़ाई ठप है। जबकि प्रत्येक जिले में हजारों की संख्या में बिटेट एवं सीटेट प्रशिक्षण प्राप्त लोग सड़कों पर नौकरी तलाश रहे हैं। नीतीश सरकार समय—समय पर बहाली की झूठी घोषणाएं करती है। राजनीति साधने के लिए बिना प्रशिक्षण प्राप्त लोगों को भी अवसर देने की घोषणाएं करती है। जबकि प्रशिक्षण प्राप्त लोग भटक रहे हैं। आंदोलनकारियों ने कहा कि यदि सरकार समय रहते हमारे ऊपर विचार नहीं करती तो हमलोग आगामी चुनाव में मतदान का बहिष्कार करेंगे। सरकार शिक्षा व्यवस्था एवं हम सभी के भविष्य से खिलवाड़ करना बंद करे। आंदोलनकारियों ने मांगों से सम्बंधित ज्ञापन जिला समाहर्ता को सौंपा।
रामानुज पांडेय