ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत
आरा : भोजपुर जिला के बड़हरा थानान्तर्गत सेमरा सोन नद में अवैध बालू लदा ट्रैक्टर पलटने से ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई। मृतक डोरीगंज थानान्तर्गत बलवन टोला गांव निवासी सत्येन्द्र राय का 18 वर्षीय पुत्र सुमन राय है। मृतक दूसरे की गाड़ी चला अपने परिवार का भरण पोषण करता था। मृतक विवाहिता था जो साल भर पहले ही शादी हुई थी।
बडहरा थानाध्यक्ष ने बताया कि सुमन राय रात्रि में सेमरा बालू खदान से बालू लोड कर सारण जा रहा था। बालू खादान से निकलने के दौरान ही अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर का इंजन पलट गया। पुलिस ने शव को कब्जे में ले आरा सदर अस्पताल में पोस्टमोर्तेम करवाया|
नौकरी का बहाली नही निकलने व रिजल्ट में देरी के विरोद्ध में सड़क जाम
आरा : भोजपुर जिला के कृष्णगढ़ थानान्तर्गत सरैंया-सलेमपुर मुख्य मार्ग को सारसीवान मोड़ के समीप केंद व राज्य सरकार द्वारा नौकरी के लिए बहाली नही निकालने व परीक्षा का रिजल्ट सही समय से घोषित नही करने के विरोद्ध में आक्रोशित बेरोजगार युवकों व छात्रों ने जाम कर इसके विरुद्ध धरना प्रदर्शन किया। बेरोजगार युवकों ने इस मार्ग पर आगजनी कर केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी व हो हंगामा किया।
सूचना पर थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद जाम हटवाया। सड़क जाम की वजह से सड़क के दोनों किनारे छोटे-बड़े वाहनों की लम्बी कतार लग गयी थी। जाम के कारण यात्रियों को घंटो परेशानियों का सामना करना पड़ा। प्रदर्शनकारी युवकों व छात्रों का आरोप था की विगत कई वर्षों से कई सरकारी विभागो में पद रिक्त होने के बाद भी सरकार इन विभागों की बहाली नही निकल रही है।
केंद्र व राज्य सरकार की इस उदासीन रवैया से सरकारी नौकरी के लिए निर्धारित उम्र की सीमा समाप्त होने के कगार पर है । ऐसे में बहाली के इंतजार में बैठे युवाओं को बेरोजगारी का दंश झेलना पड़ सकता हैं। वही आर्मी की फिजिकल परीक्षा में उत्तरीण युवाओं का कहना था कि इस परीक्षा दिए कई महीना बीत गया। लेकिन आजतक इसकी लिखित परीक्षा नही हुई। जिसके कारण काफी मानसिक परेशानी बढ़ गयी है और बेरोजगार रहने का डर सता रहा है।
दोहरे हत्याकांड का फरार आरोपी गिरफ्तार
आरा : भोजपुर जिला के कोईलवर थानान्तर्गत पचरूखिया कला गांव से दोहरे हत्याकांड में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफतार कर जेल भेज दिया। पुलिस के मुताबिक विगत दिनों कमालुचक दियरा में अवैध बालू उत्खनन करने वाले हथियारबंद बदमाशों ने दो घाट संचालकों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। मृतक के परिजनों व पुलिस ने इस मामले में दो अलग-अलग स्थानीय थाना मे 55/22,57/22एफआईआर दर्ज कराई थी जिसमें अठाईस नामजद व पैंतीस अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया था।
पुलिस ने दोहरे हत्याकांड में आधा दर्जन बदमाशों को उसी वक्त गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। कुछ अपराधियों ने चल अचल संपत्ति जब्त होने के भय से न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया था।वही बहुत से फरार चल आरोपियों के घर कुर्की जब्ती की गयी थी| फिर भी आधा दर्जन अपराधी फरार चल रहे हैं। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दोहरे हत्याकांड मामले में फरार चल रहे आरोपी को पचरूखिया कला गांव के योगेन्द्र राय के पुत्र राजू राय को गिरफतार कर जेल भेज दिया।
आपको बता दें कि दोहरे हत्याकांड में फरार चल रहे आरोपी जेल में बंद कुख्यात बदमाश सत्येन्द्र पांडेय गिरोह का गुर्गा बताया जाता है। सभी आरोपी कमालुचक दियरा में अवैध बालू उत्खनन में जुट गए हैं। थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि दोहरे हत्याकांड में फरार चल रहे आरोपी बहुत दिनों से चकमा देकर भागने में सफल रहा था। पुलिस ने सादे लिबास में नाटकीय ढंग से फरार आरोपी को गिरफतार किया है।
आरा सहित 24 स्टेशनों पर ATVM मशीन लगाईं गयी
आरा : रेल यात्रियों को आसानी से टिकट उपलब्ध कराने हेतु स्टेशनों पर ऑटोमेटिक टिकट वेन्डिग मशीन लगाईं जा रही है। इसी क्रम में पहले चरण में पूर्व मध्य रेल के ‘ए-1‘ एवं ‘ए‘ ग्रेड के 24 प्रमुख स्टेशनों पर 80 कार्ड आधारित एटीवीएम स्थापित किये गये हैं। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, दानापुर रेल मंडल, वीरेन्द्र कुमार ने बताया की एटीवीएम के जरिए रेल यात्री टिकट काउंटर पर बिना लाईन में लगे अनारक्षित टिकट खरीद कर यात्रा कर सकते हैं। एटीवीएम से प्लेटफॉर्म टिकट भी कटाया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि एटीवीएम से टिकट लेने के लिए यात्रियों को सबसे पहले रेलवे टिकट काउंटर से एक स्मार्ट कार्ड लेना होगा। स्मार्ट कार्ड एक बार लेने के बाद इसे कभी भी रिचार्ज कराया जा सकेगा। इस स्मार्ट कार्ड के जरिए ही टिकट के पैसे का भुगतान होता है। इनमें दानापुर मंडल के पटना जंक्शन पर 06, आरा बक्सर, दानापुर, राजेन्द्रनगर, पाटलिपुत्र स्टेशनों पर 03-03 मशीन सहित कुल 21 कार्ड आधारित एटीवीएम स्थापित किए गये हैं। इसी तरह धनबाद मंडल के धनबाद स्टेशन पर 04, डाल्टेनगंज एवं कोडरमा स्टेशनों पर 03-03 मशीन सहित कुल 10 कार्ड आधारित एटीवीएम लगाए गये हैं।
पं. दीनदयाल उपाध्याय मंडल के पं.दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन एवं गया जंक्शन पर 04-04 तथा डेहरी ऑन सोन एवं सासाराम स्टेशनों पर 03-03 मशीन सहित कुल 14 कार्ड आधारित एटीवीएम लगाये गये हैं तथा सोनपुर मंडल के मुजफ्फरपुर स्टेशन पर 04, हाजीपुर, बरौनी एवं खगड़िया स्टेशनों पर 03-03 मशीन सहित कुल 13 एटीवीएम लगाए गये हैं। समस्तीपुर मंडल के दरभंगा स्टेशन पर 04, बेतिया, बापूधाम मोतिहारी, नरकटियागंज, रक्सौल, सहरसा एवं समस्तीपुर स्टेशनों पर 03-03 मशीन सहित कुल 22 एटीवीएम लगाए गये हैं।
तब सैंया का करे अईब हो रामा.. जब चैत बीत जैबे
आरा : शिवादी क्लासिक सेंटर ऑफ आर्ट एंड म्यूजिक के बैनर तले स्थानीय हर प्रसाद दास जैन स्कूल में भारतीय मौलिक कलाओं की खुशबू बिखेरते पांच दिवसीय चैत्र महोत्सव संपन्न हुआ। आयोजित पांच दिवसीय चैत्र महोत्सव में कला साहित्य और संगीत के अनुपम संगम को साहित्यकार चित्रकार व कलाकारों ने अपनी रचनात्मकता से सजाया।
चैत्र महोत्सव की पांचवीं संध्या का उद्घाटन करते हुए उद्घाटनकर्ता एसबी कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ.नवीन कुमार ने कहा कि रचनात्मकता मानव का स्वभाव है। संगीत साहित्य व कला के माध्यम से रचनाकार पूरी प्रकृति को स्पर्श कर सकता है। समाज के विकास में कला और साहित्य की महत्वपूर्ण भूमिका है।
साहित्यकार संतोष श्रेयांश व डॉ. किरण कुमारी ने अपनी कविताओं से मन मोह लिया। दिल्ली से पधारे अमृतेश शांडिल्य ने तीनताल में तबला वादन करते हुए पेशकार, कायदा, बांट, टुकड़ा, रेला व लग्गी प्रस्तुत कर मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं कलकत्ता से आयी शास्त्रीय गायिका इंद्राणी चौधरी ने राग श्याम कल्याण में झपताल व तीन ताल की बंदिश श्याम छवि मन मोह लियो व पायल मोरी बाजे, दादरा तुम बिन नींद ना आवे सांवरिया, निठुर सखी श्याम बईया मरोरी व चैती एही ठैया मोतियां हेराई गइल रामा कहवां मैं ढूंढू प्रस्तुत कर समां बांधा।
कार्यक्रम में बिमला देवी ने राग मुल्तानी, दादरा व चैती मोरा दरादियो ना जाने हो रामा निर्मोही सैंया सुनाकर तालियां बटोरी। वहीं आकाशवाणी की मशहूर गायिका विदुषी मोहिनी देवी ने पारम्परिक लोक शैली की चैती ” तब सैंया का करे अईब हो रामा चैत बीत जैबे गाकर भाव विभोर कर दिया। चैत्र महोत्सव कार्यक्रम के इस अवसर पर सामाजिक सांगीतिक साहित्यिक व कलात्मक कार्यों के लिए भोजपुर के प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। संचालन रौशन कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन बक्शी विकास ने किया।
राजीव एन अग्रवाल की रिपोर्ट