नासिक से ट्रक पर सवार होकर लौट रहे श्रमिक की सड़क दुर्घटना में मौत
नवादा : महाराष्ट्र के नासिक से ट्रक पर सवार होकर वारिसलीगंज लौट रहे श्रमिक की सड़क दुर्घटना में गुरुवार को रास्ते में ही मौत हो गई। घटना की सूचना बाद मृतक की पत्नी बच्चे और स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है। मृतक के स्वजन घटना स्थल से शव लाने को ले रवाना हो चुके हैं। मृतक के स्वजनों द्वारा बताया गया कि पकरीबरावां थाना के बुधौली गांव निवासी चंदेश्वर चौधरी का पुत्र संजय चौधरी (35 वर्ष) वारिसलीगंज बाजार के फलों का थोक व्यापारी मो. सरबर के यहां मुंशी का काम करता था। जो पिछले 20 वर्षो से अंगूर के सीजन में ट्रक से माल भेजवाने के लिए नासिक चला जाता था। इस बार भी संजय फरवरी में नासिक गया था। लॉकडाउन की वजह से लौटने में देर हो रही थी।
स्वजनों से मिलने की ललक में संजय गुरुवार को अंगूर लदा ट्रक पर सवार होकर बिहार के 15 श्रमिक साथियों के साथ घर लौट रहा था। रास्ते में जलगांव के समीप ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें संजय समेत तीन श्रमिकों की मौत घटना स्थल पर हो गई। संजय की मौत की सूचना बाद नगर के पटेल नगर मुशहरी मुहल्ले में किराए पर रह रही मृतक की पत्नी रुवी देवी समेत पांच छोटे-छोटे बच्चे दहाड़ मारकर रोने लगे। बाद में फल व्यवसायी मो. सरबर के प्रयास से घटना स्थल से शव को मंगवाने की कोशिश की आरंभ की है ।
Comments are closed.