नारायण मेडिकल कॉलेज जमुहार में 6 मरीजों ने दी कोरोना को मात

0

सासाराम/पटना : जमुहार स्थित नारायण मेडिकल कॉलेज में भर्ती रोहतास जिले के छह कोरोना मरीजों ने इस वैश्वीक महामारी को मात देते हुए घर का रुख किया है। इन सभी को कोविड—19 बीमारी को मात देने के बाद नारायण चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।डॉक्टरों और अन्य चिकित्सा कर्मियों की इस उपलव्धि के लिए संस्थान के अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद गोपाल नारायण सिंह, सचिव गोविंद नारायण सिंह एवं प्रबंध निदेशक त्रिविक्रम नारायण सिंह ने उन्हें बधाई दी है। नारायण मेडिकल कॉलेज की टीम ने भी इसी मनोयोग से सेवा देकर बाकी बचे कोविड-19 संक्रमित मरीजों को भी बिल्कुल ठीक कर देने का संकल्प व्यक्त किया।

मरीजों ने अस्पताल को रोहतास का गौरव बताया

जानकारी के अनुसार कोरोनावायरस पॉजिटिव रहे इन 6 मरीजों का पहले तो इस अस्पताल में गहन उपचार किया गया। उपचार के बाद पुनः दो बार उनके सैंपल की जांच की गई। दोनों बार की जांच में उनकी रिपोर्ट निगेटिव दर्ज की गई जिसके बाद उन्हें छुट्टी दी गई। ये मरीज रोहतास जिले के अगरेर, दरीगांव, सासाराम, करगहर, शिवसागर एवं समीपवर्ती जिला भभुआ से जुड़े बताए जाते हैं।

swatva

अस्पताल कर्मियों ने मरीजों को दी भावपूर्ण विदाई

कोरोनावायरस पर विजय पाने के बाद इन मरीजों को अस्पताल से छुट्टी देते समय नारायण मेडिकल कॉलेज की टीम ने उनकी विदाई पुष्प वर्षा एवं तालियों की गड़गड़ाहट के साथ की। मरीजों ने भी चिकित्सा सेवा से जुड़े सभी अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा उनकी उत्तम सेवा के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की और अस्पताल को जिले का गौरव बताया।

संस्थान के अध्यक्ष व सांसद ने कोरोना मुक्त रोहतास का संकल्प दोहराया

संस्थान के प्रबंध निदेशक त्रिविक्रम नारायण सिंह ने अपनी अभिव्यक्ति दर्ज करते हुए कहा कि वैश्विक महामारी की चुनौती को स्वीकार करते हुए संस्थान के स्वास्थ्य कर्मियों की टीम की लगन और मेहनत रंग ला रही है। उन्होंने कहा कि अस्पताल में उपचार करा रहे अन्य कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों को भी स्वस्थ करने हेतु हमारी टीम 24 घंटे लगी हुई है। उन्होंने इस चुनौती में जिला प्रशासन ,स्वास्थ्य प्रबंधन एवं सभी कर्मियों को सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष सांसद गोपाल नारायण सिंह ने सभी कोरोना विजेता मरीजों को दवाएं, सेनेटाइजर, मास्क एवं घर पर रहने हेतु दिशा निर्देश संबंधित पत्रक भेंट किया। इस अवसर पर गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ एम एल वर्मा,चिकित्सा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एस एन सिन्हा, चिकित्सा अधीक्षक डॉ प्रभात कुमार ,म प्र संचालन उपेंद्र कुमार सिंह ,प्रभारी नर्सिंग अधीक्षक शशांक कुमार समेत भारी संख्या में चिकित्सक एवं चिकित्सा कर्मी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here