Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured बिहार अपडेट बिहारी समाज रोहतास शिक्षा

नारायण कृषि विज्ञान संस्थान के छात्रों द्वारा किया गया मक्का उत्पादन का प्रयोग सफल

रोहतास : गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय जमुहार रोहतास के अंतर्गत संचालित नारायण कृषि विज्ञान संस्थान के बीएससी पार्ट वन के छात्रों द्वारा संस्थान के फार्म एरिया में पहली बार में ही मक्का उत्पादन का प्रयोग किया गया।यह प्रयोग सफल रहा । जिसके बाद इसको लेकर संस्थान के कुलाधिपति सह राज्यसभा सांसद गोपाल नारायण सिंह ने प्रसन्नता व्यक्त की है एवं युवा वर्ग के कृषि की और झुकाव को देश के भविष्य के लिए काफी सुखद बताया है।

अपने संस्थान को ख्याति प्राप्त कराएंगे कृषि विज्ञान केंद्र के छात्र

नारायण कृषि विज्ञान संस्थान के शिक्षक डॉक्टर संदीप मौर्या एवं नीरज गौतम के नेतृत्व में बीएससी पार्ट वन के छात्रों ने संस्थान के फार्मिंग हाउस में इस वर्ष मक्के की खेती की जिसके पौधे बड़े ही उन्नत हुए और परिणाम आज सामने है। इस परिणाम से जहां छात्रों में खुशी देखी जा रही है वहीं संस्थान के निदेशक डॉक्टर आरपी सिंह ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि नारायण कृषि विज्ञान केंद्र के छात्र आने वाले समय में देश स्तर पर अपने संस्थान को ख्याति प्राप्त कराएंगे और देश को आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे।