नामांकन के अंतिम दिन साइंस कॉलेज में छात्रों ने की नारेबाजी

0

पटना : पटना विश्वविद्यालय में नामांकन के आखिरी दिन छात्रों द्वारा आज शनिवार को पटना साइंस कॉलेज में धरना-प्रदर्शन का दौर चला। प्राचार्य के खिलाफ नामांकन को लेकर जन अधिकार छात्र परिषद द्वारा जमकर बवाल काटा गया। छात्रों ने प्राचार्य कक्ष के पास जमकर नारेबाजी की। छात्रों का कहना है कि प्राचार्य के द्वारा नामांकन में काफी धांधली की जा रही है। जिनका नाम मेधा सूची में आ गया है उनको अभी भी इंतज़ार करना पड़ रहा है।

छात्रों का यह भी कहना है कि आर्थिक आधार पर आरक्षण लागू होने के बाद कॉलेज में सीटें नहीं बढ़ाई गयीं, जबकि वाणिज्य महाविद्यालय में सीटों को बढाकर 400 से 800 कर दिया गया है। उसी तर्ज पर साइंस कॉलेज में भी सीटों को बढ़ाया जाए। ज्ञात हो कि विश्वविद्यालय के तरफ से सत्र 2019-2020 के लिए नामांकन की आखिरी तिथि 20 जुलाई है। लेकिन लगातार हंगामे की वजह से नामांकन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मेघा सूची में आने वालों को भी काफी परेशानी हो रही है।

swatva

राहुल कुमार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here