नकली सरसों तेल खा रहे नवादा वासी, छापा

0

नवादा : नगर से सटे अकबरपुर थाना क्षेत्र के चेताबिगहा गांव में मंगलवार की दोपहर पुलिस ने छापामारी कर नकली सरसों तेल की बिक्री का पर्दाफाश किया है। छापामारी फार्च्युन कंपनी के सेल्स मैनेजर रंजीत कुमार सिंह की पुख्ता सूचना के आलोक में की गयी है। इस क्रम में कारोबारी फरार होने में सफल रहा। इस बावत सिंह के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है।

थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया कि सिंह ने चेताबिगहा गांव के एक घर में नकली फार्च्यंन सरसों तेल का कारोबार किये जाने की सूचना दी। सूचना के आलोक में त्वरित कार्रवाई के तहत मुखलाल यादव पिता स्व सुखदेव यादव के मकान और दुकान से फॉरचुन कम्पनी के 120 बोतल नकली सरसो तेल तथा अर्ध निर्मित 1000 खाली बोतल 3000 रैपर तथा बनाने की अन्य सामग्री बरामद की गयी।

swatva

फॉरचुन कम्पनी के प्रमुख जांच कर्ता रंजीत कुमार सिंह के नेतृत्व मे अकबरपुर प्रशासन के द्वारा छापेमारी की गयी जिसमे अवैध रूप से फॉरचुन तेल का निर्माण का पर्दाफाश किया गया है। आरोपी  को जैसे ही भनक लगी वह वंहा से फरार हो गया। इस बाबत थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है।

मौके पर थानाध्यक्ष मोहन कुमार, अनि नंदकिशोर सिंह समेत कंपनी से जुड़े कई अधिकारी व पुलिस के जवान मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here