नहीं रहे वरिष्ठ पत्रकार कुलदीप नैयर, नीतीश ने जताया शोक
पटना: जाने—माने पत्रकार कुलदीप नैयर का बुधवार की देर रात नयी दिल्ली स्थित एक अस्पताल में निधन हो गया। वे 95 वर्ष के थे और पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने श्री नैयर के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि वे आखिरी समय तक लेखनी और पत्रकारिता से जुड़े रहे। उन्हें वर्ष 1990 में ब्रिटेन में उच्चायुक्त नियुक्त किया गया। वर्ष 1997 में बेहतर लेखनी के लिए उन्हें राज्यसभा के लिए मनोनीत किया गया। आपातकाल के दौरान सरकार के खिलाफ लेख लिखने के कारण उन्हें जेल भी जाना पड़ा। उन्होंने कहा कि उनके निधन से न केवल साहित्यजगत में बल्कि सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में भी अपूरणीय क्षति हुई है।
मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों, अनुयायियों एवं प्रशंसकों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
कुलदीप नैयर का जन्म चौदह अगस्त 1923 को पंजाब के सियालकोट (अब पाकिस्तान) में हुआ था। वह एक प्रख्यात पत्रकार एवं स्तंभकार थे।