Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending नवादा नालंदा बिहार अपडेट संस्कृति

नदी किनारे खुदाई में मिली विश्वकर्मा प्रतिमा

नवादा : बिहार के नवादा जिले के पकरीबरांवा प्रखंड अंतर्गत गुरुवार को नाटी नदी की खुदाई के दौरान भगवान विश्वकर्मा की एक अति प्राचीन प्रतिमा मिली। प्रतिमा मिलने की सूचना मिलते ही ग्रामीण दौङ पङे तथा गांव लाकर उसकी पूजा करने लगे। इस क्रम में वहां मंदिर निर्माण के लिये आपस में चंदा वसूली भी आरंभ कर दी गयी है ।
बताया जाता है कि नदी से बालू निकासी के कुछ लोग खुदाई कर रहे थे। इस क्रम में काले पत्थर पर नजर पङी। पत्थर को निकाल कर देखा तो वह भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा निकली। सूचना के आलोक में रेवार गांव के ग्रामीणों ने वहां पहुंच कर प्रतिमा को अपने कब्जे में ले लिया और पूजा पाठ आरंभ कर दिया।
प्रतिमा काले रंग की लगभग ढाई फीट की है। इसके सभी अंग सही सलामत हैं। कहीं से कोई खरोंच तक नहीं है। सूचना प्रशासन को उपलब्ध करायी गयी है। जिले या प्रखंड से अबतक किसी पदाधिकारी के नहीं पहुंचने से प्रतिमा ग्रामीणों के कब्जे में ही है। यह किस काल का है पता नहीं चल सका है। लोगों का मानना है कि किसी मूर्ति तस्कर द्वारा मंदिर से प्रतिमा की चोरी कर यहां छिपा दिया गया है। विस्तृत विवरण की प्रतिक्षा की जा रही है।