Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending आरा पटना बिहार अपडेट

नाबालिग रेप कांड के फरारी संदेश विधायक के घर छापा, भनक लगते ही भागे

आरा/पटना : नाबालिग से रेप और पटना लाकर उसे सेक्स रैकेट में डालने के बहुचर्चित पटना—आरा सेक्स कांड में आरोपित राजद विधायक अरुण यादव के भोजपुर जिले में स्थित आवास पर आज मंगलवार की अहले सुबह पुलिस ने छापेमारी की। संदेश के राजद विधायक इस मामले में करीब एक साल से फरार चल रहे हैं। पुलिस टीम ने विधायक के अगिआंव बाजार स्थित घर पर तीन घंटे तक छापेमारी की। पुलिस को उनके वहां होने की गुप्त सूचना मिली थी। जानकारी के अनुसार विधायक को पुलिस के मुवमेंट की भनक लग गई और वे वहां से निकल गए।

पटना—आरा सेक्स कांड में आरोपित हैं विधायक अरुण यादव

विदित हो कि वर्ष 2019 के जुलाई माह में यह मामला तब सामने आया जब पीड़ित लड़की दलालों के चंगुल से भाग निकली और पुलिस के पास पहुंच गई। उसने अपने बयान में दलालों के साथ ही विधायक अरुण यादव का भी नाम लिया जिनके विधायक आवास पर उसे भेजा गया था और वहां उसके साथ जबर्दस्ती की गई थी। छह सितंबर को पीड़िता के अदालत में दर्ज पुनर्बयान में राजद विधायक का नाम आने के बाद पिछले फरवरी में कोर्ट ने संदेश के विधायक को फरार घोषित कर दिया था।

आज मंगलवार को पुलिस टीम तड़के सुबह करीब सवा चार बजे ही अगिआंव बाजार पहुंच गयी। उसके बाद विधायक के घर की चारों ओर से घेराबंदी कर छापेमारी की गयी। इस दौरान उनके घर के हर कोने व चप्पे-चप्पे की तलाशी ली गयी। इसके बावजूद विधायक नहीं मिल सके। किशोरी से रेप व देह व्यापार कांड में नाम आने के बाद से ही विधायक अरुण यादव पुलिस को चकमा दे रहे हैं। फिलहाल विधायक के सभी बैंक खातों पर रोक लगा दी गयी है।