Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Delhi Featured देश-विदेश बिहार अपडेट मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर में चीन के राष्ट्रपति के खिलाफ परिवाद दर्ज, इस दिन होगी सुनवाई

पटना : कोरोना वायरस, जिसको लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार बुखार, खाँसी, सांस लेने में तकलीफ, नाक बहना और गले में खराश जैसी समस्या कोरोना संक्रमण के लक्षण हैं। इस वायरस का संक्रमण चीन के वुहान में शुरू हुआ था। अब यह वायरस कई देशों में फैल चुका है। सरकारी आंकड़ें के अनुसार भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 110 पहुंच चुकी है और 2 लोगों की जान जा चुकी है।

कोरोना वायरस को लेकर मुज़फ़्फ़रपुर (बिहार) के कोर्ट में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और राजदूत सन बेई डोंग के खिलाफ अधिवक्ता सुधीर ओझा ने परिवाद दर्ज कराया है। इस मामले में अधिवक्ता सुधीर ओझा ने चीन के राष्ट्रपति और राजदूत के खिलाफ आईपीसी की 269,270,109,120 B के तहत परिवाद दर्ज कराया है। दोनों के खिलाफ यह आरोप लगाया है कि चीन कोरोना वायरस बनाकर इसे फैलाकर पूरे विश्व को डराना और दहशत में डालना है। कोर्ट ने इसे स्वीकार करते हुए सुनवाई की अगली तिथि 11 अप्रैल 2020 को रखी है।

भारत में भी अब कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 110 पार कर चुकी है। 110 कोरोना संक्रमित लोगों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 93 भारतीय व् 17 विदेशी नागरिक हैं। यह आंकड़ा देश के 14 राज्यों का है, जिसमें महाराष्ट्र में 33, केरल में 22, उत्तर प्रदेश में 12, दिल्ली में 7, कर्नाटक में 6, लद्दाख में 3, तेलंगाना में 3, राजस्थान में 2 और जम्मू-कश्मीर में 2 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। आंकड़ों की माने तो कोरोना से दुनिया भर में संक्रमित लोगों की संख्या 1 लाख 70 हजार के पार हो गयी है। जिसमें सबसे ज्यादा चीन जहाँ संक्रमित लोगों की संख्या 80,000 के पार कर चुकी है।