मुजफ्फरपुर कांड : इस मंत्री का भी तेजस्वी को चाहिए इस्तीफा
पटना : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुजफ्फरपुर यौन उत्पीड़न मामले में किसी का नाम लिये बगैर मुख्यमंत्री से उनके मंत्रिपरिषद के एक और मंत्री को बर्खास्त करने की मांग की है। शनिवार को तेजस्वी ने ट्विटर पर लिखा, “मैं नीतीश कुमारजी से उनके मंत्रिमंडल में शामिल एक अन्य मंत्री को हटाने की मांग करता हूं, जो मुजफ्फरपुर बालिका गृह यौन शोषण मामले में आरोपित ब्रजेश ठाकुर के साथ घनिष्ठ संबंध रखते हैं। नीतीश और सुशील मोदी को चाहिए कि वे उन्हें तत्काल बर्खास्त करें। अगर वे ऐसा नहीं करेंगे तो हमलोग उन्हें ऐसा करने पर मजबूर कर देंगे। उन्होंने लिखा कि ‘सभी जानते हैं कि मेरा ईशारा किसकी ओर है’।
मालूम हो कि पिछले दिनों इस मामले को लेकर पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा ने अपने विधानसभा क्षेत्र में एक सभा में उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी पर जमकर आरोप लगाये थे। उन्होंने कहा था, “मेरा और मेरे पति का नाम इस मामले में घसीटा गया। वहीं, भाजपा नेता और नीतीश सरकार में मंत्री सुरेश शर्मा का नाम आने के बावजूद अभी तक उन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।