मुस्लिम प्रेम ने बिगाड़ा कन्हैया का खेल, गिरिराज को भूमिहारों का थोक आशीर्वाद

0

बेगूसराय : बिहार की सबसे हॉटसीट बेगूसराय में आज मतदान के दिन हिन्दू—मुस्लिम डिविजन ने कन्हैया कुमार का खेल पूरी तरह बिगाड़ दिया। कन्हैया द्वारा मुस्लिम कार्ड खेलने के कारण भूमिहार पूरी तरह नाराज हो गए और उन्होंने एकजुट होकर गिरिराज सिंह के पक्ष में बंपर बोट डाले। भूमिहारों की गोलबंदी का साफ नजारा आज हमारी टीम को वोटिंग के दौरान बेगूसराय के विभिन्न इलाकों में देखने को मिली। साफ है कि भूमिहारों की गोलबंदी और मुसलमान बोट में बिखराव ने बेगूसराय में गिरिराज सिंह का काम काफी आसान कर दिया है।
आज मतदान के दौरान स्वत्व की टीम ने बेगूसराय के बखरी, बछवाड़ा, बरौनी, चेरियाबरियारपुर, बलिया, मटिहानी आदि विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया। लगभग सभी इलाकों में पूरा वोटिंग पैटर्न ही दो धड़ो में बंटता हुआ नजर आया। स्थानीय लोगों ने जगह—जगह बताया कि कन्हैया एंड कंपनी के मुस्लिम प्रेम और टुकड़े—टुकड़े इमेज ने भूमिहारों को जहां भाजपा के पक्ष में एकजुट कर दिया, वहीं मुस्लिम वोटों के राजद और सीपीआई के बीच बंटवारे ने तनवीर हसन की राह मुश्किल कर दी है। गीतकार जावेद अख्तर और शेहला राशिद की कारगुजारियों और बयानों ने भूमिहारों को काफी आहत किया।
बेगूसराय में पक्ष—विपक्ष की सारी चुनावी कवायद का जो असर आज वोटिंग के दौरान प्रत्यक्ष नजर आया उसमें यही दिखा कि यहां लड़ाई हिंदुत्व और वामपंथ की बन गयी है। कन्हैया कुमार वैसे भी देशविरोध का आरोप झेल रहे हैं। उनकी इस छवि ने तथा बाद में चुनाव प्रचार के दौरान उनके समर्थकों द्वारा भगवा और हिन्दू धर्म को नीचा दिखाने की कोशिश ने कन्हैया का खेल पूरी तरह बिगाड़ दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here