मुश्किलों में घिरे अश्विनी चौबे, चुनाव में बाधा डालने की प्राथमिकी

0

पटना: बक्सर से भाजपा उम्मीदवार अश्विनी चौबे मुश्किलों में घिर गए हैं। सरकारी कार्य में बाधा डालने, अफसरों को धमकाने और अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने तथा आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में उनके खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। श्री चौबे समेत 150 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है।
मामला 30 मार्च का है जब एक चुनावी कार्यक्रम में जाते वक्त श्री चौबे बक्सर में एसडीएम केके उपाध्याय से उलझ गए। एसडीएम ने उन्हें आचार संहिता का उल्लंघन करने से रोका तो वह बौखला गए। उन्होंने कहा कि किसका आदेश है, जिसपर अधिकारी ने कहा कि चुनाव आयोग का आदेश है। इसके बाद अश्विनी चौबे ने आपा खो दिया। पूरा वाकया कैमरे में कैद हो गया। अफसरों ने बताया कि श्री चौबे के काफिले में कई गाड़ियां थी, जो चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है। मालूम हो कि बक्सर में सातवें चरण में वोट डाले जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here