बाढ़ (पटना) : मुंगेर लोकसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी व जल संसाधन मंत्री राजीब रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह 8 अप्रैल को अपना नामांकन करेंगे। ललन सिंह के नामांकन की तैयारी जोरों पर है। एक ओर जहां एनडीए के कार्यकर्ताओं ने जन सम्पर्क अभियान चलाकर लोगों को नामांकन में शामिल होने का अपील कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर इब्राहिम पंचायत की मुखिया मीरा देवी टाल क्षेत्र के गांव-गांव जाकर एनडीए प्रत्याशी ललन सिंह के नामांकन में चलने का न्योता दे रही हैं।मुखिया मीरा देवी तथा उनके पति भगतजी ने कहा कि मुंगेर संसदीय क्षेत्र के धानुक समाज की एकता अटूट है और धानुक समाज लोग काफी संख्या में एनडीए प्रत्याशी ललन सिंह के नामांकन में रहेंगे।उन्होंने कहा कि धानुक समाज एवं पिछड़े वर्ग के वोटर भी हमलोगों के साथ हैं और एनडीए प्रत्याशी ललन सिंह को जिताने में मदद करेंगे।मुखिया मीरा देवी तथा उनके पति भगतजी सहित उनके सारे समर्थकों ने कहा कि ” साईं दरबार में नून सत्तू खायेंगे, शिव कुंड में परचम लहरायेंगे और ललन बाबू को भारी मतों से जितायेंगे “।मुखिया मीरा देवी ने अपने समर्थकों के साथ बेलछी,खजुरार,कोंन्दी सहित दर्जनों गांवों में जाकर जन सम्पर्क अभियान चलाया।सूत्रों ने बताया कि एनडीए प्रत्याशी ललन सिंह के नामांकन के लिये मुखिया मीरा देवी एवं उनके पति भगतजी के नेतृत्व में अनुमंडल के टाल क्षेत्र से काफी संख्या लोगों का जमावड़ा होगा।
सत्यनारायण चतुर्वेदी
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity