मुंगेर में नदी—नाले उगल रहे एके—47, गंगा नदी में जबरदस्त सर्च अभियान

0

मुंगेर : बिहार में मुंगेर जिले की नदियां, नाले और कुएं लगातार एके—47 उगल रहे हैं। पिछले एक महीने में विभिन्न जगहों से नदी—नालों और कुओं से पुलिस ने करीब 27 एके राइफलें बरामद की हैं, जबकि इनके कल—पूर्जे भी बड़ी संख्या में पुलिस को मिली हैंं। एके—47 की तलाश मुंगेर पुलिस नदी, नालों, खेत, कुओं आदि सभी जगहों पर कर रही है। पुलिस का मानना है कि अभी भी करीब 50 एके—47 राइफलें विभिन्न जगहों पर छुपाकर रखी हुई हैंं। मध्य प्रदेश के जबलपुर स्थित सेन्ट्रल आॅर्डिनेन्स डीपो से चोरी-छुपे बिहार में मुंगेर के शस्त्र-तस्करों तक पहुंचे करीब 50 ऐके—47 की बरामदी के लिए पुलिस ने आज जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सीता-कुंड गांव के निकट गंगा नदी के तल और उसकी उप-धाराओं में जबरदस्त सर्च अभियान चलाया।
एसपी बाबू राम ने आज यहां बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने गंगा नदी की तलहटी और उसकी उप-धाराओं में ऐके-47 की खोज में सर्च-अभियान चलाया। प्रशिक्षित गोताखोरों और स्निफर डाग की सेवाएं भी ली गईं।
वहीं, मुंगेर पुलिस ने न्यायालय से अनुमति प्राप्त कर मुंगेर मंडल कारा में न्यायिक हिरासत में कैद कई शस्त्र-तस्करों से कल सघन पूछताछ की। इस बीच, मुंगेर पुलिस मध्य प्रदेश के जबलपुर स्थित सेन्ट्र्ल आर्डिनेन्स डीपो के अवकाशप्राप्त आर्मरर पुरुषोत्तम लाल रजक, उसकी पत्नी चन्द्रवती देवी, पुत्र शीलेन्द्र रजक और सेन्ट्रल आॅर्डिनेन्स डीपो के स्टोर विभाग के वरीय प्रभारी सुरेश ठाकुर को विशेष पूछताछ के लिए जबलपुर से मुंगेर लाने के लिए कानूनी प्रक्रिया पूरी करने में लगी हुई है। शीघ्र ही उन्हें यहां लाकर पूछताछ की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here