Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending बिहार अपडेट मुंगेर

मुंगेर में ललन सिंह के लिए अमित शाह ने मांगे वोट

मुंगेर : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह आज लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण की सीटों—मुंगेर, बेगूसराय और उजियारपुर में प्रचार के लिए बिहार पहुंचे। पटना से वे सीधे मुंगेर गए जहां उन्होंने एनडीए प्रत्याशी ललन सिंह के लिए लोगों से वोट मांगा। इस दौरान वहां हुई सभा में श्री शाह ने कहा कि बालाकोट एयर स्‍ट्राइक के बाद दो जगह मातम छा गया—एक पाकिस्‍तान में तो दूसरा महागठबंधन वालों और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल बाबा के घर। महागठबंधन पर जोरदार हमला करते हुए शाह ने कहा कि जब पाकिस्‍तान के आतंकवादी मरे तो यहां भारत में आपके चेहरे की रौन क्‍यों गायब हो गई? क्‍या ममेरे, चचेरे भाई लगते हैं?

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि, ‘पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान ने सीमा पर तोपें लगा दी थी, सेना लगा दी, चौकसी भी बढ़ा दी। लेकिन मोदी भी 56 इंच के सीने वाले हैं। इसके बाद पीएम मोदी ने एयर फोर्स को कार्रवाई की लिए आदेश दिया और एयर फोर्स ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों के परखच्चे उड़ा कर रख दिए। शाह ने मनोमहन सरकार पर हमला करते हुए कहा कि 10 साल यूपीए की सरकार थी तो 13वें वित्त आयोग में 1 लाख 93 हजार करोड़ रुपये दिये गए थे। वहीं एनडीए की सरकार द्वारा पांच साल में 6 लाख 6 हजार करोड़ से भी ज्यादा रुपये दिये गए हैं। उन्‍होंने आरोप लगाते हुए कहा कि राहुल बाबा हमें पूछते हैं कि हमारी सरकार ने बिहार के लिए क्या किया। अरे राहुल बाबा हमें तो सिर्फ पांच साल हुए हैं। कांग्रेस की सरकार ने तो 55 साल राज किया। तो बताओ उन्होंने बिहार के लिए क्या किया।