Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट मुंगेर

मुंगेर में ललन ने किया नामांकन, मीरा देवी समेत उमड़ पड़ा समूचा टाल

बाढ/पटना : मुंगेर से एनडीए उम्मीदवार व सूबे के मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने आज समर्थकों के हुजूम के साथ समाहरणालय पहुंचकर नामांकन पर्चा दाखिल किया। मुंगेर समाहरणालय में उनके नामांकन के वक्त मंत्री शैलेश कुमार, ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू, आरसीपी सिंह, जयकुमार सिंह, एमएलसी नीरज कुमार के अलावा कई और बड़े नेता मौजूद थे। मालूम हो कि ललन सिंह के विरोध में महागठबंधन की तरफ से कांग्रेस के प्रत्याशी नीलम देवी मैदान में हैं। नामांकन के बाद ललन सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया।
ललन सिंह के नामांकन से पूर्व एनडीए के कार्यकर्ताओं ने पूरे क्षेत्र में जनसम्पर्क कर लोगों को मुंगेर मेें जुटने के लिए आमंत्रित किया था। वहीं सिल्दही, डुमरिया, पितगनिया, फतहचन्द, नखिचक, सैदपुर, काजीचक, करारा, पैजना और घोसवरी सहित टाल के कई गांवों में तीन बार से लगातार मुखिया रही मीरा देवी ने जनसम्पर्क अभियान चलाकर ललन सिंह के नामांकन में चलने का आग्रह किया तथा ललन सिंह को भारी मतों से जिताने की अपील की। मालूम हो कि मीरा देवी धानुक समाज के नेता भगत जी की पत्नी हैं। धानुक समाज सहित अन्य पिछड़े वर्ग के वोटरों पर भगत जी और उनकी पत्नी मीरा मुखिया की जबरदस्त पकड़ है। बहरहाल ललन सिंह के नामांकन में भारी संख्या में लोगों को ले जाने के लिए मीरा मुखिया और भगत जी ने पुरजोर तैयारी की थी। मीरा मुखिया और उनके पति भगत जी तथा उनके समर्थक ललन सिंह के नामांकन के दौरान साईं दरबार व अन्य जगहों पर लगातार नारे लगा रहे थे— ‘नमक सत्तू खाएंगे, शिव कुंड में परचम लहराएंगे, ललन बाबू को भारी बहुमत से जिताएंगे’। यह नारा टाल इलाके में लोगों की जुबां बन गया है।
जदयू के मुख्य प्रवक्ता व एमएलसी नीरज कुमार भी ललन सिंह के नामांकन में भारी कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे। उन्होंने इसी बीच विरोधियों पर जमकर प्रहार किया व कहा कि जनता इन विपक्षियों से चुन-चुन कर हिसाब लेगी। नीरज कुमार ने कहा कि एनडीए बिहार में 40 की 40 सीटों पर जीत हासिल करेगा।

सत्यनारायण चतुर्वेदी