Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending नवादा बिहार अपडेट संस्कृति

मुहर्रम के लिए मिट्टी लाने की रस्म शांति से हुई पूरी

नवादा : मुहर्रम को लेकर मिट्टी लाने की रस्म गुरुवार को शांतिपूर्वक पूरी की गयी। मुहर्रम की पांचवीं तारीख को मिट्टी लाने की रस्म की जाती है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मुसलमान भाइयों ने मिर्जापुर सूर्य मंदिर के निकट की गली से मिट्टी लाने की रस्म पूरी की गई।
बैंड-बाजे के साथ मुस्लिम रोड, अजमत नगर, मोगलाखार आदि इमामबाड़ों से जुड़े लोग मिट्टी लाने गये थे। नेशनल इस्लामिक फेस्टिवल फेडरेशन ऑफ इंडिया के निजाम खान व तन्ने पठान ने बताया कि मुहर्रम में ताजिया निर्माण के लिए मिट्टी लाने का दस्तूर काफी महत्वपूर्ण है।
विभिन्न ताजियादारों द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से मिट्टी लाने का दस्तूर निभाया गया। मिट्टी लाने के रस्म को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये थे। लाल चौक, सोनार पट्टी रोड, पंपू कल चौक सहित मिर्जापुर सूर्य मंदिर के रास्ते में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। सदर एसडीओ अनु कुमार ने बताया कि सभी के सहयोग से शांतिपूर्ण माहौल में रिवाज को आगे बढ़ाया गया। गौरतलब है कि मुहर्रम की दूसरी तारीख को बड़ी दरगाह मुहल्ले द्वारा मिट्टी लाने का काम किया जाता है। जबकि, शेष मुहल्ले के ताजियादारों द्वारा पांचवीं तारीख को मिट्टी लायी जाएगी।