Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश बिहार अपडेट

MSME सेक्टर को बिना गारंटी के 3 लाख करोड़ का लोन दिया जाएगा

पटना: पीएम मोदी ने कोरोना संकट से लड़ने के लिए 20 लाख करोड़ का आर्थिक पैकेज का ऐलान किया था। उनका कहना था कि आत्मनिर्भर भारत के 5 पिलर है, इकोनॉमी, इंफ्रास्ट्रक्चर, सिस्टम, डेमोग्राफी, डिमांड। इसको लेकर वितमंत्री निर्मला सीतारमण ने 20 लाख करोड़ रुपये के पैकेज के पहले चरण का ब्योरा पेश करते हुए कहा कि समाज के कई वर्गों से बातचीत कर पैकेज तैयार किया गया है। पैकेज के जरिए ग्रोथ को बढ़ाना है। भारत को आत्मनिर्भर बनाना है, इसलिए इसे आत्मनिर्भर भारत अभियान कहा जा रहा है।

सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम को तीन लाख करोड़ का लोन

केंद्र सरकार ने बड़ा एलान करते हुए कहा कि छोटे कारोबारियों को बिना गारंटी के 3 लाख करोड़ का लोन दिया जाएगा। 45 लाख सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (msme) यूनिट्स काम शुरू कर सकेंगे। जिन्होनें पिछला कर्ज नहीं चुकाया वे भी कर्ज लेकर काम शुरू कर सकते हैं। वित्तमंत्री ने कहा कि जो बढ़िया आईडिया लेकर आएंगे सरकार उनकी मदद करेगी।

वित्तमंत्री ने कहा कि लोन 4 साल के लिए और 100 फीसदी गारंटी फ्री है। यह उन उद्योगों को मिलेगा जिनका बकाया लोन 25 करोड़ से कम हो और टर्नओवर 100 करोड़ से ज्यादा ना हो। 31 अक्टूबर 2020 तक इस लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए किसी भी तरह का अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा।

वित्तमंत्री ने कहा कि माइक्रो इंडस्ट्री के निवेश को 25 लाख से बढ़ाकर एक करोड़ किया गया। स्मॉल इंडस्ट्री के लिए 10 करोड़ तक का निवेश और 50 करोड़ तक का कारोबार तथा मध्यम के लिए 20 करोड़ निवेश और 100 करोड़ के कारोबार को मंजूरी। लोकल उद्योगों को ग्लोबल करने के लिए 200 करोड़ रुपए से कम के ग्लोबल टेंडर के नियम को खत्म कर दिया गया।

उन्होंने कहा कि COVID-19 के चलते मोदी सरकार ने जो पहला कदम उठाया वो प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के रूप में लेकर आए। इसमें देश के गरीब को भूखा न रहना पड़े इसलिए 1,70,000 का पैकेज लाया गया।

Comments are closed.