नयी दिल्ली : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। यह जानकारी उन्होंने आज खुद ट्वीट कर दी। मुख्यमंत्री चौहान ने अपने ट्वीट में बताया—’प्रिय प्रदेशवासियों, मुझे #COVID19 के लक्षण आ रहे थे। टेस्ट के बाद मेरी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। मेरी सभी साथियों से अपील है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, वह अपना कोरोना टेस्ट करवा लें। मेरे निकट संपर्क वाले लोग क्वारंटाइन में चले जाएं’।
विदित हो कि शिवराज सिंह चौहान मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री अरविंद भदौरिया बीते दिन कोरोना संक्रमित पाए गए थे। बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में मंत्री भदौरिया भी शामिल हुए थे। इसी के बाद मुख्यमंत्री चौहान की भी कोरोना जांच की गई जिसमें वे पॉजिटिव पाये गए। अब कैबिनेट बैठक में शामिल अन्य मंत्रियों की भी जांच की जा रही है। फिलहाल सभी मंत्रियों को आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है।