छपरा/हाजीपुर: गुरुवार की देर रात को सोनपुर थाना क्षेत्र के हाजीपुर-छपरा बाइपास पर बालू माफियाओं के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान में पुलिस ने अवैध बालू लदे छह ट्रकों को जब्त कर सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि हाजीपुर-छपरा मार्ग पर कल देर रात जांच के दौरान बालू लदे कुछ ट्रकों को रोका गया। इस क्रम में अवैध बालू लदे छह ट्रकों को जब्त किया गया है। इस कार्रवाई में सात लोगों को पकड़ा गया, जिनमें एक बालू कारोबारी भी शामिल है। साथ ही कारोबारी की एसयूवी स्कॉर्पियो भी जब्त कर ली गई है। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए पकड़े गए लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है।