पटना : स्थानीय और बाहरी के मुद्दे को लेकर आज रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा को मोतिहारी में लोगों और कार्यकर्ताओं के भारी विरोध—प्रदर्शन का सामना करना पड़ा। कुशवाहा आज सुबह उनके खिलाफ पूर्व में दर्ज आचार संहिता के एक मामले के सिलसिले में मोतिहारी सिविल कोर्ट पहुंचे थे। इस मामले में कुशवाहा के खिलाफ वारंट निर्गत हो गया जिसके बाद वे आज कोर्ट में उपस्थित हुए। कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दिया।
जानकारी के अनुसार कुशवाहा के कोर्ट पहुंचने के पूर्व से ही कई दर्जन कार्यकर्ता मौजूद थे। जैसे ही कुशवाहा का वाहन आया, उग्र कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी और हंगामा करना शुरू कर दिया। प्रदर्शन कर रहे लोग ‘बाहरी भगाओ, चंपारण बचाओ’ का नारा लगा रहे थे। चूंकि महागठबंधन की ओर से मोतिहारी सीट रालोसपा के खाते में आई है, इसलिए लोगों को आशंका है कि पार्टी यहां से कोई बाहरी उम्मीदवार न उतार दे। इसी के चलते लोग विरोध कर रहे हैं। वे स्थानीय नेता राजीव कुमार द्विवेदी को टिकट देने की मांग कर रहे थे।
मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने किसी तरह कार्यकर्ताओं को कुशवाहा की कार से दूर किया और उन्हें कोर्ट के अंदर ले गए।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity