मोहल्ला क्लिनिक वाले बिहारी डॉक्टर के संक्रमण से दिल्ली में हड़कंप, 900 लोग क्वॉरंटाइन
नयी दिल्ली/पटना : दिल्ली के मौजपुर इलाके स्थित एक मोहल्ला क्लिनिक में तैनात बिहार के मधुबनी निवासी डॉक्टर गोपाल झा के कोरोना संक्रमित होने के बाद देश की राजधानी में हड़कंप मच गया है। उन्होंने सऊदी अरब से लौटी एक महिला का मौजपुर के मोहल्ला क्लीनिक में इलाज किया था। उस महिला से डॉक्टर को भी कोरोना का संक्रमण हुआ। बाद में डॉक्टर की पत्नी और बेटी भी इस वायरस की चपेट में आ गई। अब मौजपुर इलाके के करीब 900 लोगों को सरकार ने होम क्वॉरंटाइन कर दिया है।
डॉक्टर गोपाल झा की पत्नी और बेटी भी संक्रमित
बिहार में मधुबनी के राजनगर प्रखंड स्थित बलहा गांव निवासी डॉक्टर गोपाल झा नयी दिल्ली के मौजपुर में मोहनपुरी इलाके के मोहल्ला क्लीनिक में कार्यरत थे। बताया जा रहा है कि सऊदी अरब से लौटी शमा नाम की एक महिला का अपने मोहल्ला क्लीनिक में उन्होंने इलाज किया था। बाद में वह महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई। इसी महिला से मोहल्ला क्लीनिक के डॉक्टर को भी कोरोना का संक्रमण हुआ। बाद में डॉक्टर की पत्नी और बेटी भी इस वायरस की चपेट में आ गई। अब मौजपुर इलाके के करीब 900 लोगो को क्वॉरंटाइन कर दिया गया है।
मधुबनी के राजनगर के रहने वाले हैं डॉक्टर गोपाल झा
शाहदरा के एसडीएम ने कहा है कि जो लोग 12 मार्च से 18 मार्च तक इस मोहल्ला क्लीनिक में आये हैं, वो खुद को 15 दिनों के लिए होम-क्वॉरंटाइन कर लें। साथ ही किसी भी तरह की परेशानी बढ़ने पर तत्काल हॉस्पिटल जाने का निर्देश इन लोगों दिया गया है। विदित हो कि दिल्ली के कई इलाकों में मोहल्ला क्लीनिक संचालित है जहां स्थानीय लोगों को प्राथमिक उपचार की सेवा मिलती है।