मोदी सरकार में मुसलिम खुश : इंद्रेश कुमार

0
Indresh Kumar addressing the meeting org by Muslim Rashtriya Manch

पटना। मुसलिम राष्ट्रीय मंच के मार्गदर्शक इंद्रेश कुमार ने मतदाता जागरुकता अभियान को संबोधित करते हुए कहा कि विगत पांच सालों में मोदी सरकार के दौरान मुसलमानों की स्थिति में बहुत सुधार हुआ है। पांच साल पहले जब नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनने वाले थे, तो लोगों ने भ्रम फैला दिया कि मुसलिम समाज में भय व्याप्त है। लेकिन, आज पांच साल बीतने के बाद भी सच्चाई यह है कि अल्पसंख्यक समाज पहले के मुकाबले आज अधिक सुरक्षित महसूस कर रहा है।
गुरुवार को मुसलिम राष्ट्रीय मंच द्वारा आयोजित ‘मतदाता जागरुकता अभियान’ को वे संबोधित कर रहे थे। इंद्रेश कुमार ने वोट का महत्व रेखांकित करते हुए स्थायी सरकार बनाने के लिए नरेंद्र मोदी को मजबूत जनादेश देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि मतदाता ही देश का असल निर्माता होता है। मोदी सरकार की राष्ट्र सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता का ही परिणाम है कि आज पूरी दुनिया में भारत का परचम लहरा रहा है। पाकिस्तान का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि भारत की छोड़िए, अब तो कई इस्लामिक देश भी पाकिस्तान से संबंध नहीं रखना चाहते हैं।
इस अवसर पर मुसलिम राष्ट्रीय मंच के मो. अफजल इंजीनीयर समेत संगठन के कई बड़े नेता उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here