Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending दरभंगा देश-विदेश पटना बिहार अपडेट

मोदी सरकार भी बिहार की बेटी के हौसलों को देगी उड़ान, केंद्रीय मंत्रियों की पहल

नयी दिल्ली : केंद्र की मोदी सरकार ने भी अब बिहार की साहसिक बेटी ज्योति कुमारी पासवान के हौसलों को उड़ान देने का फैसला किया है। केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इस संबंध में केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू को एक पत्र लिखा था। खेल मंत्री रिजिजू ने इसपर फैसला किया कि केंद्र सरकार 15 वर्षीय ज्योति कुमारी पासवान को साइक्लिंग का प्रशिक्षण दिलाने में मदद करेगी। बिहार की बेटी ज्योति कुमारी ने लॉकडाउन के दौरान अपने बीमार पिता को साइकिल पर बैठाकर हरियाणा के गुरुग्राम से 1,200 किलोमीटर दूर बिहार के दरभंगा तक का सफर तय किया था।

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने की पहल, लिखा खेल मंत्री को खत

 

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ट्वीट में लिखा कि ‘बिहार की युवा लड़की की ताकत को देखा जो अपने पिता को साइकिल पर पीछे बैठकार गुरुग्राम से दरभंगा करीब एक हजार किलोमीटर दूर ले गई।’ प्रसाद ने खेल मंत्री किरण रिजिजू से आग्रह करते हुए आगे ट्वीट में लिखा कि ‘खेल मंत्री से बिहार की इस बहादुर लड़की ज्योति कुमारी पासवान को साइक्लिंग प्रशिक्षण और छात्रवृत्ति मुहैया कराने का अनुरोध करता हूं ताकि अगर वह इच्छुक हो तो वह मशहूर साइक्लिस्ट बन सके।’

खेल मंत्री किरण रिजिजू ने दिया जवाब, करेंगे मदद

केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने रविशंकर प्रसाद को जवाबी ट्वीट में उन्हें आश्वस्त करते हुए लिखा कि, ‘ज्योति कुमारी के ट्रायल के बाद साइक्लिंग फेडरेशन को मुझे रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है। सब ठीक रहा तो दिल्ली में आईजीआई स्टेडियम परिसर में राष्ट्रीय साइक्लिंग अकादमी में ज्योति को प्रशिक्षु के रूप में चुना जाएगा।’