Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending दरभंगा बिहार अपडेट

मोदी को गाली देते—देते अब ईवीएम को कोस रहे विरोधी : पीएम

दरभंगा : मिथिला नगरी दरभंगा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक चुनावी सभा में कहा कि महामिलावटी लोग पहले भारतीय सेना से पराक्रम का सबूत मांग रहे थे, अब वे मोदी और ईवीएम से परेशान हैं। जमीन से कटे हुए ये महामिलावटी लोग मोदी को गाली देते—देते अब ईवीएम को गाली देने लगे हैं। साफ है कि इनका मकसद देश विरोधियों को बढ़ावा देना और यहां के लोगों को लालटेन युग में रखकर विकास से वंचित रखना है। लेकिन मैं इन्हें बता देना चाहता हूं कि मोदी आतंकियों को घर में घुसकर मारेगा। यहां देशविरोधी ताकतों के लिए कोई जगह नहीं है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद और राष्ट्रवाद देश का मुद्दा है। विपक्ष कहता है कि आतंकवाद कोई मुद्दा ही नहीं। आप बताइए आतंकवाद मुद्दा है कि नहीं। आतंकवाद को खत्म करना जरूरी है।

कांग्रेस—राजद पर जबर्दस्त हमला

प्रधानमंत्री ने कहा कि नीतीश जी ने भी बिहार में लालटेन की जरूरत खत्म कर दी है।
लालटेन वाले भी बिहार में बिजली पहुंचा सकते थे। लेकिन वो तो अपना धन बनाने में, मॉल बनाने में जुट गए। नीतीश जी ने तो लालटेन की विदाई कर दी और घर-घर बिजली पहुंचा दी। पीएम ने कहा कि लाल किला से से मैंने घोषणा की थी कि ब‍िजली पहुंचाई जाएगी। नीतीश ने लालटेन की विदाई कर दी। पहले होटल बनते थे, हेलीकॉप्‍टर घोटाला होता था, ये मिलावट करनेवालों की सच्‍चाई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंच पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान, सुशील मोदी, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नित्यानंद राय समेत तमाम एनडीए नेता मौजूद थे। इससे पूर्व पीएम मोदी के दरभंगा पहुंचने पर मखाना की माला और पाग पहना कर उनका स्वागत किया गया। दरभंगा के खचाखच भरे राज मैदान में पीएम नरेंद्र मोदी के पहुंचते ही ‘भारत माता की जय’ और ‘हर-हर मोदी, घर-घर मोदी’, ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगने लगे। प्रधानमंत्री ने चुनावी सभा को संबोधित कर बीजेपी प्रत्याशी गोपालजी ठाकुर के पक्ष में वोट मांगते हुए कहा कि दरभंगा की धरती गौरवशाली है। पीएम ने कहा कि कुछ लोगों को वंदे मातरम से दिक्कत हो रही है। लेकिन भारत माती की जय ही हमारी भक्ति है।

बिहार सरकार की जमकर तारीफ

पीएम ने सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि इन दोनों को बधाई कि इनलोगों ने लालटेन को बिहार से विदा कर दिया और घर-घर बिजली पहुंचा दी। मोेदी ने कहा कि पहले हर कोई सामान्‍य जीवन जीता था। आज जो पैसा गरीबों के काम आना चाह‍िए था, उनकी सुविधा के लि‍ए खर्च होने चाह‍िए, वे पैसे बम, ह‍थ‍ियार पर खर्च करने पड़ रहे। आतंकवाद ने सबसे ज्‍यादा नुकसान गरीबों को पहुंचाया है. देश के गरीबों का भला करने के लिए आतंकवाद को खत्‍म करना जरूरी है, महामिलावट करने वालों आपके लि‍ए सुरक्षा मुद्दा नहीं है। ये आज का भारत है, घुस के मारेगा। दरभंगा ने आतंकवाद को करीब से देखा है। आपका चौकीदार अब चौकन्‍ना है।

युवाओं को एनडीए पर है पूरा भरोसा

पीएम मोदी ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश का युवा एनडीए गठबंधन पर भरोसा करता है। ज्ञान, ध्यान, पान और मखान की धरती के लोगों को नमन। नई पीढी को पुराने समीकरण समझ में नहीं आते, वे नये भारत का सपना देख रहे हैं। देश का युवा वोटर अपने सपने की पूर्ति के लि‍ए एनडीए का समर्थन करता है। वंदे मातरम का उदघोष जीवन की शक्त‍ि है।

सीएम नीतीश ने किया पीएम का स्वागत, जमकर की तारीफ

सभा को संबोधित करते हुए बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि मिथिला की पावन धरती पर पीएम मोदी का मैं स्वागत करता हूं। मिथिला की धरती को प्रणाम करता हूं। देश के गरीबों के इलाज के लिए आयुष्मान भारत और महिलाओं के लिए गैस कनेक्शन देकर आपने जो काम किया वह अहम है। किसानों के लिए किसान सम्मान योजना अहम है। नीतीश ने पीएम के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिस तरह से बिहार के विकास के बिना देश का विकास संभव नहीं। वैसे ही मिथिला के विकास के बिना बिहार का विकास संभव नहीं। अब यहीं से हवाई सेवा शुरू हो रही है। प्रधानमंत्री जी कहते हैं सबका साथ सबका विकास। हम कहते हैं न्याय के साथ विकास।