मोदी के जनता कर्फ्यू से पटना में सन्नाटा

0

पटना : विश्व भर में कोरोना वायरस ने सैकड़ों देशों में तबाही मचाई हुई है। अब तक 13 हजार से ज्यादा लोगों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया है। विश्व स्वस्थ्य संगठन ने इस बिमारी को महामारी घोषित कर दिया है। भारत में पीएम नरेंद्र मोदी के आह्वान पर जनता कर्फ्यू का आह्वान किया गया है। इसका असर राजधानी दिल्ली समेत भारत के कई राज्यों में देखने को मिल रहा है। बिहार की राजधानी पटना में भी इसका असर बहुत ही व्यापक स्तर पर दिख रहा है। लोग घर से  नहीं निकल रहे है। पटना के ज्यादातर भीड़ भाड़ वाले इलाके बज़ार समिति,पटना जंक्शन ,मछुआ टोली,नाला रोड,बोरिंग रोड, कारगिल चौक ,राजा बाजार ,बैली रोड में बिल्कुल सन्नाटा पसरा हुआ है। कुछ लोग अगर घर से बाहर निकल भी रहे तो वें लोग दवा दूकान पर जाकर दवा लेकर वापस आ रहे है।

पटना में आम जन जीवन की रफ़्तार थमी

जनता कर्फ्यू के कारण पटना में आम जान जीवन की रफ़्तार आज थम गई है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आज पुरे देश में ‘जनता कर्फ्यू’ का आह्वान किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को देशवासियों से कोरोना वायरस को हराने के लिए 22 मार्च को एक जनता कर्फ्यू का आयोजन करने का आह्वान किया था। आज उस आह्वान का बड़ा असर देखने को मिल रहा है।

swatva

भारत में तेजी से बढ़ रहा कोरोना का असर

Image result for korona virusभारत में यह कोरोना का असर अब तेजी से बढ़ रहा है। कोरोना से देश के 23 राज्य प्रभावित हैं। देशभर में शनिवार को कोरोना से संक्रमित मरीजों के संख्या सबसे अधिक बढ़ोतरी सामने आया हैं। भारत में अब कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 330 हो गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के बढ़ते असर कोई शुभ संकेत नहीं है। महाराष्ट्र और राजधानी दिल्ली के आलावा केरल, हरियाणा, पंजाब, गुजरात, राजस्थान और तेलंगाना में मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। जबकि अपने आप को अब तक कोरोना से दूर कहने वाला बिहार राज्य भी इसके चपेट में आ गया है। बिहार की राजधानी पटना में भी 1 कोरोना मरीज की मौत हो चुकी है और 1 संदिग्ध मरीज भी मिले है जिन्हें nmch में रखा गया है।

भारत में कोरोना से मृत लोगों की बढ़ी संख्या

Image result for korona virus se daethभारत में अब तक कोरोना वायरस से 6 मरीजों की मौत हो चुकी है। इस वायरस से महाराष्ट्र में 63 और दिल्ली में 26 लोग इससे संक्रमित हैं। महाराष्ट्र में एक की मौत हो गई है। अगर राज्यवार आंकड़ों की बात करे तो आंध्र प्रदेश में 3, छत्तीसगढ़ में एक, दिल्ली में 26,बिहार में 1 , गुजरात में 13, हरियाणा में 20, हिमाचल प्रदेश में 2, कर्नाटक में 18, केरल में 52, मध्य प्रदेश में 4, महाराष्ट्र में 63, ओडिशा में 2, पुदुचेरी में एक, पंजाब में 13, राजस्थान में 23, तमिलनाडु में 6, तेलंगाना में 21, चंडीगढ़ में 5, जम्म-कश्मीर में 4, लद्दाख में 13, उत्तर प्रदेश में 25, उत्तराखंड में 4 और पश्चिम बंगाल में 3 केस आए हैं। इनमें से 28 लोग ठीक हो चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here