Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending पटना बिहार अपडेट

मोदी जी कहें तो एक दिन क्या, दो माह के लॉकडाऊन को भी तैयार…

पटना : कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में बिहार के लोगों ने गजब का जज्बा दिखाते हुए आज जनता कर्फ्यू के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जो आह्वान किया, हमने उसका पालन किया। अगर जरूरत पड़ी तो आगे एक दिन क्या, हम पीएम मोदी जी के कहने पर महीना—दो महीने के लॉकडाउन को भी तैयार हैं। लोगों ने यह भी संकल्प लिया कि वैसे भी अब से हम बिना किसी जरूरी काम के घरों से नहीं निकलेंगे। हमें हर हाल में कोरोना को मात देना ही है।

न करें स्टॉक, दूध-दवा व किराना वस्तुएं मिलती रहेंगी

इसबीच भारत में लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए बिहार के लोगों ने खुद को मानसिक तौर पर लाकडाउन के लिए तैयार करना शुरू कर दिया है। राज्य में ज्यादातर जगहों पर लोगों ने शहर, बाजार में निकलना कम कर दिया है। लेकिन रोजमर्रा की जरूरतों को लेकर अभी भी असमंजस है। हालांकि, पटना समेत विभिन्न जिलों में प्रशासन ने कहा है कि मोहल्लों और अन्य प्रमुख जगहों पर स्थित दुकानों पर दूध, दवा और किराना का सामान उपलब्ध रहेगा। इसकी कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। सामान को स्टॉक करने की कोई जरूरत नहीं है। जरूरत के हिसाब से लोग खरीदारी करें।

सरकार लगाता कर रही मॉनिटरिंग, हेल्पलाइन नं जारी

राज्य सरकार भी हालात की लगातार मॉनिटरिंग कर रही है, ताकि संकट की स्थिति पैदा न हो। पटना में कंट्रोल रूम नंबर 0612-2219810 पर किसी तरह की परेशानी होने की सूचना देने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। स्टोर संचालकों का भी कहना है कि हर चीज की सप्लाई जारी है। सभी खाद्य पदार्थों के रेट सामान्य हैं। कालाबाजारी पर प्रशासन की पैनी नजर है।