Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending बिहार अपडेट सारण

एमएलसी सच्चिदानंद राय के आवास पर हुई रेकी ने उड़ाई प्रशासन की नींद

सारण : भाजपा एमएलसी के आवास पर हथियारबंद अपराधियों द्वारा रेकी किए जाने के मामले ने सुरक्षा व्यवस्था पर एक सवाल खड़ा कर दिया है। ऐसे में सवाल उठता है कि लॉकडाउन में ये अपराधी मोटरसाइकल से वहां कैसे पहुंचे और उनका मकसद क्या था। ग्रामीणों को जैसे ही एमएलसी के आवास पर अपराधियों द्वारा रेकी किए जाने की भनक लगी उन्होंने अपराधियों को पकड़ पुलिस को सौप दिया।

सारण जिले के लौवां कला पंचायत में तीन संदिग्ध अपराधी भाजपा एमएलसी सच्चिदानंद राय के बनियापुर स्थित आवास (संत जलेश्वर अकादमी) के पास रेकी करते हुए मोटरसाइकिल एवं हथियार सहित अपराधियों को ग्रामीणों ने पकड़ा। ग्रामीणों ने संदिग्ध अपराधियों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। बताया जाता है कि सभी बाहर के हैं। तथा सभी पेशेवर अपराधी प्रतीत होते हैं।

राय ने व्यक्त की आशंक

आवास के पास हुई रेकी को लेकर सच्चिदानंद राय ने कहा कि सबसे बड़ा सवाल यह है कि ये लोग किसको टारगेट करने आये थे। यह चिंता का विषय है। सच्चिदानंद राय भी कल गाँव जानेवाले थे। इस मामले को लेकर जब सारण के एसपी हर किशोर सिंह से बात हुई, तो उन्होंने बताया कि पकड़े गए अपराधी एमएलसी सच्चिदानंद राय के विद्यालय व आवास के पास थे। अभी तक पूछताछ से जो जानकारी मिली है उससे ऐसा लगता है कि यह अपराधी लूटपाट की घटना को अंजाम देने के लिए वहां एकत्रित हुए थे।

वहीं गांव के लोगों का कहना है कि एमएलसी सच्चिदानंद राय कोलकाता से चलकर अपने गांव आने वाले थे। उनके कार्यकर्ता की ओर से कोरोना लॉकडाउन के दौरान लोगों के बीच सहायता अभियान एवं सामग्री वितरण कराए जा रहे हैं। गांव के लोगों को लगा कि अपराधी पिछले दो-तीन दिनों से सच्चिदानंद राय की आवास व उसके पास आसपास के गतिविधियों पर नजर रख रहे थे।

Comments are closed.