Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश बिहार अपडेट

MLA,MLC फंड जाएगा मुख्यमंत्री राहतकोष में, राय ने अपनी जेब से दी इतनी रकम

पटना : कोरोना संकट से निपटने के लिए बिहार सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए कहा था कि विधायकों का फंड मुख्यमंत्री राहत कोटे में डायर्वट किया जाएगा। इसके तहत एक विधायक का करीब 50 लाख रुपये का फंड डायवर्ट होगा। तथा एमएलसी का भी फंड सीधे मुख्यमंत्री राहत कोष में डायवर्ट होगा। तथा इसका इस्तेमाल कोरोना से बचाव के लिए किया जाएगा।

इसी क्रम में भाजपा एमएलसी सच्चिदानन्द राय ने अपने योजना मद्द से 50 लाख रूपए कोरोना वायरस से निपटने के लिए बिहार सरकार को देने की घोषणा की है। इसके आलावा सच्चिदानन्द राय ने अपने तनख्वाह से 50 हज़ार रूपए कोरोना वायरस से निपटने के लिए मुख्यमंत्री आपदा कोष में देने की घोषणा की है। मतलब एमएलसी फंड से मुख्यमंत्री राहत कोष में 50 लाख तथा अपनी जेब से मुख्यमंत्री आपदा कोष में 50000 रूपये देंगे।

मालूम हो कि इससे पहले उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा था कि कोरोना से उत्पन्न चुनौतियों के मुकाबले के लिए भाजपा के सभी विधायक व विधान पार्षद एक-एक महीने के वेतन व मंत्रीगण एक-एक लाख रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष में देंगे।