Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured नवादा बिहार अपडेट

मिशाल : नवादा के इस मोहल्ले से सीखें लॉक डाउन

नवादा : कोरोना वायरस संक्रमण से बिहार में एक मरीज की मौत के बाद से बिहार सरकार एहतियात के कई कदम उठा रही है। लोगों से सेल्फ आइसोलेशन में भी रहने की अपील की जा रही है और राज्य सरकार ने  संपूर्ण बिहार में लॉक डाउन घोषित कर दिया है। हालांकि इसके बाद भी कई जगहों पर लोग अभी भी इस वायरस की गंभीरता को हल्के में ले रहे हैं और खुलेआम लॉक डाउन का उल्लंघन कर रहे हैं। हालांकि कई ऐसे भी हैं जिन्होंने इस वायरस के संक्रमण के खतरे को समझा है सतर्कता बरत रहे हैं।
नवादा नगर में बुंदेलखंड मोहल्ले के निवासियों ने ऐसी मिसाल पेश की है कि आज यहां की चर्चा हो रही है।

मोहल्लेवासियों की रजामंदी से किया लॉक :

नवादा स्थित बुंदेलखंड मोहल्ले के लोगों ने स्वत: ही मोहल्ले को लॉक डाउन कर दिया और उसके प्रवेश और निकास द्वार को पूरी तरह से बैरीकेट कर लॉक कर दिया। मोहल्ले में बाहरी किसी भी व्यक्ति की एंट्री की इजाजत नहीं है। लोगों का कहना है कि अब  यह लॉक डाउन प्रसाशन के आदेश के बाद ही हटेगा।
लॉक डाउन से पहले मोहल्ले को किया सैनिटाइज :
इस मोहल्ले में लगभग 50 से ज्यादा घर हैं और लगभग 250 लोग यहां नियमित तौर पर रहते हैं। सभी लोगों ने मोहल्ले को लॉक डाउन करने से पहले सोसाइटी  को सेनिटाइज किया। बता दें कि बुंदेलखंड थाना के बगल में यह मोहल्ला है।

बुंदेलखंडवासियों ने दिया संदेश:

विजयभान सिंह ने बताया कि बाहरी लोग हमारे मोहल्ले में न आयें और हमलोग भी दूसरे जगह नहीं जाएं, इसके लिए ही ये कदम उठाए गए हैं। दरअसल आम रास्ता का सभी लोग इस्तेमाल कर दूसरे मोहल्ले में जाते थे इसलिए ऐसा करना पड़ा।

बूुंदेलखंडवासियों ने ठाना है ,कोरोना को हराना है :

विजय भान सिंह का कहना है कि सभी प्रकार की सतर्कता बरती जा रही है इसलिए प्रवेश और निकास को बंद कर दिया है।
पूर्व नप उपाध्यक्ष परमानंद सिंह ने नवादा वासियों से अपील किया है कि अन्य लोग भी कुछ ऐसा कर अपने आप और दूसरे को सुरक्षित रख सकते हैं ।

Comments are closed.