Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured आरा पटना बिहार अपडेट

मीसा भारती और बड़हरा के राजद विधायक पर प्राथमिकी

आरा/दानापुर : आरा और दानापुर में दो अलग—अलग मामलों में राजद नेताओं पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। दानापुर में जहां राजद सुप्रीमो लालू यादव की पुत्री और पाटलिपुत्र से पार्टी प्रत्याशी मीसा भारती के खिलाफ चुनाव आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है, वहीं भोजपुर के कोइलवर में आरा-छपरा फोर लेन पर चनपुरा गांव के समीप बाइक पर पत्नी के साथ जा रहे आईटीबीपी जवान के साथ मारपीट के आरोप में बड़हरा के राजद विधायक सरोज यादव और उनके बॉडीगार्ड पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार पाटलिपुत्र से राजद उम्मीदवार मीसा भारती पर बिना अनुमति के क्षेत्र में सभा करने का आरोप लगा है। इसके लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने उनके खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज करने का आदेश दिया है।
वहीं दूसरी ओर भोजपुर जिले में आईटीबीपी के जवान ने कोईलवर थाना में एफआईआर दर्ज करने के लिए आवेदन दिया जिसमें बड़हरा के आरजेडी विधायक सरोज यादव और उनके अंगरक्षक पर मारपीट का आरोप लगाया गया है। आरजेडी विधायक सरोज यादव के बॉडीगार्ड ने भी आईटीबीपी जवान के खिलाफ काउंटर केस दायर किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

आईटीबीपी जवान ने विधायक और बॉडीगार्ड पर मारपीट करने, उसकी पत्नी के साथ दुर्व्यवहार और बच्चों की पिटाई करने का आरोप लगाया है। वहीं विधायक के बॉडीगार्ड ने आईटीबीपी जवान पर बीच सड़क खड़े होकर मोबाइल से बात करने, सड़क पर अवरोध पैदा करने और बाइक साइड करने के लिए कहने पर हेलमेट से मारने का आरोप लगाया है।