Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending बिहार अपडेट शिक्षा सारण

मीडिया का युवाओं पर प्रभाव को बच्चों ने चित्रों में व्यक्त किया

छपरा : रोट्रेक्ट क्लब अॉफ सारण सिटी ने रोट्रेक्ट काठमांडू, रोट्रेक्ट चांदपुर रूपाशी (बांग्लादेश), रोट्रेक्ट तिलोतमा(बांग्लादेश) एवं रोट्रेक्ट ईस्ट कोलकाता जैसे अंतराष्ट्रीय सहयोगी क्लबों के साथ मिलकर निंबध प्रतियोगिता का आयोजन सेंट्रल पब्लिक स्कूल में करवाया। इस दौरान कुल 536 बच्चों ने हिस्सा लिया। निबंध प्रतियोगिता का विषय था “मीडिया का युवाओं पर प्रभाव”। इस दौरान वहां उपस्थित पीडीआरआर श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया कि आज के दौर में मीडिया युवाओं पर काफी प्रभाव डालता है। बच्चों ने इस भावना को चित्रित करने का सराहनीय प्रयास आज किया है। रोट्रेक्ट सारण सिटी द्वारा इस मुद्दे पर परीक्षा आयोजित करवाना वास्तव में काबिले तारीफ है। इस दौरान सेंट्रल पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर हरेन्द्र सिंह, विद्यालय प्रबंधक विकाश कुमार सिंह, रोटरी सारण के अध्यक्ष रोटेरियन राजेश जायसवाल, रोट्रेक्ट सारण सिटी के अध्यक्ष रोट्रेक्टर सुधांशु कुमार कश्यप, निकुन्ज कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे।