MDH मसाले के मालिक महाशय धर्मपाल गुलाटी का 97 साल की उम्र में निधन हो गया। बताया जा रहा है कि आज सुबह 5.38 बजे दिल का दौरा आने से उनका निधन हुआ। उनका पिछले 3 हफ्ते से दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था। शुरुआत में वे कोरोना से भी संक्रमित हुए थे और उन्होंने कोरोना को हराया था।
धर्मपाल गुलाटी 1947 में विभाजन के समय पाकिस्तान से भारत आए थे। पहले उनका परिवार अमृतसर आया था, इसके बाद दिल्ली आ गया था। MDH (महाशय दी हट्टी) की शुरुआत उनके पिता चुन्नी लाल गुलाटी ने की थी। इसके बाद उस कारोबार को धर्मपाल गुलाटी ने आगे बढ़ाया। उद्योग व सामाजिक कार्यों में योगदान के लिए महाशय धर्मपाल को पिछले साल पद्मविभूषण से सम्मानित किया गया था।
महाशय धर्मपाल गुलाटी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा कि भारत के प्रतिष्ठित कारोबारियों में से एक महाशय धर्मपालजी के निधन से मुझे दुःख की अनुभूति हुई है।छोटे व्यवसाय से शुरू करने बावजूद उन्होंने अपनी एक पहचान बनाई। वे सामाजिक कार्यों में काफ़ी सक्रिय थे और अंतिम समय तक सक्रिय रहे। मैं उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूँ।