मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, बिहार के इन जिलों मेघगर्जन, वज्रपात के साथ मध्यम वर्षा की संभावना
पटना: मौसम विभाग ने तात्कालिक मौसम चेतावनी जारी कर बताया है कि वर्तमान रेडार, उपग्रह एवं अन्य प्रक्षेण के अनुसार गया, नवादा और नालंदा जिले में अगले कुछ घंटो में मेघगर्जन, वज्रपात के साथ मध्यम वर्षा होने की संभावना है। साथ ही बिहार के अन्य जिलों में नमी बनी रहेगी। मौसम विभाग के अनुसार अगले 2 से 3 घंटे के अंदर बिहार के इन जिलों में आकाशीय गर्जना के साथ भारी से मध्यम बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग ने ओलावृष्टि और वज्रपात से किया सचेत
ताजा बना साइक्लोन सर्किल बिहार पर सक्रिय हो चुका है। इसके कारण अगले कुछ दिनों तक अलग-अलग दिनों में पटना समेत बिहार के कई जिलों में आंधी-तूफान के साथ बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। विदित हो कि बेमौसम आंधी और बारिश कारण काफी नुकसान हो रहा है।