मैट्रिक परीक्षा 2020 के नतीजे जारी, यहां चेक करें अपना रिजल्ट

0

पटना : बिहार बोर्ड ने आज मंगलवार को मैट्रिक परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा कर दी। बिहार के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा और बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर ने आज रिजल्ट जारी किया। कुल 80.59 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं। परीक्षा में 96 फीसदी मार्क्स के साथ हिमांशु राज ने टॉप किया है। इस बार 15.2 लाख छ़ात्र परीक्षा में शामिल हुए थे।बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने biharboardonline.bihar.gov.in लिंक पर जारी किया है।

इन वेबसाइट्स पर चेक करें अपना रिजल्ट

विदित हो कि वर्ष 2020 के बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में कुल 15 लाख 20 हजार 393 छात्र शामिल हुए थे। प्रथम श्रेणी में कुल 2 लाख 38 हजार 93 छात्र और 165299 छात्राएं यानी 4 लाख 3 हजार 392 परीक्षार्थी पास हुए हैं। वहीं दूसरी श्रेणी में 257807 छात्र और 266410 लड़कियां यानी कुल 524217 परीक्षार्थी सफल हुए। जबकि तृतीय श्रेणी में 117116 छात्र और 158286 लड़कियां यानी कुल 27542 परीक्षार्थी सफल हुए। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र अपना रिजल्ट इन वेबसाइट्स पर सीधे चेक कर सकते हैं।

swatva

biharoardonline.bihar.gov.in
biharboard.online
onlinebseb.in
indiaresults.com
examresults.net

ऐसे करें बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट चेक

1. बिहार बोर्ड की वेबसाइट पर जाएं

2. वहां दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें

3. सामने दिख रहे बॉक्स में रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर डालें और सबमिट करें

4. इसके बाद मांगी गई डीटेल्स भरें और फिर उसे सबमिट कर दें

5. बटन दबाने के बाद रिजल्ट आपके सामने होगा

बता दें कि बिहार बोर्ड ने फरवरी में परीक्षाएं आयोजित की थीं और कक्षा 12वीं का परिणाम, मार्च 2020 में ही जारी किया जा चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here