Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट शिक्षा

मैट्रिक और इंटर परीक्षा 2019 की तिथि घोषित, जानें कब से होगा एग्जाम?

पटनाः बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने आज 2019 में होने वाली मैट्रिक और इंटर की परीक्षा को लेकर तिथि की घोषणा कर दी है। बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने आज बोर्ड कार्यालय में तिथि जारी करते हुए बताया कि इंटर की परीक्षा अगले वर्ष 6 से लेकर 16 फरवरी तक होगी।
जबकि मैट्रिक की परीक्षा 21 से 28 फरवरी तक चलेगी। इस बार प्रैक्टिकर परीक्षा के लिए होम सेंटर की व्यवस्था होगी।
जानकारी के अनुसासर इंटर के लिए 13 लाख तो मैट्रिक के लिए सूबे में 16 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने फॉर्म भरा है।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष ने कहा कि इस बार इंटर की परीक्षा को लेकर 13 लाख 492 छात्रों ने फॉर्म भरा है। वहीं मैट्रिक की परीक्षा में 16 लाख 57 हजार छात्रों ने इस बार फॉर्म भरा है। इस बार भी कदाचार मुक्त परीक्षा होगी। इसके लिए सारी तैयारियां अभी से शुरू कर दी गईं हैं।

प्रैक्टिकल परीक्षा का होगा होम सेंटर

बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि जनवरी 2019 से प्रैक्टिकल परीक्षा शुरू हो जाएगी। यह 15-25 जनवरी तक चलेगी। इस बार इंटर में फिर से प्रैक्टिकल परीक्षा होम सेंटर पर होगी। पिछले साल अलग सेंटर पर परीक्षा ली गयी थी। किशोर ने 2019 का मॉडल पेपर भी जारी किया है।