Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending पटना बिहार अपडेट

मराठा रामदास अठावले का पटना में लालू स्टाइल!

पटना : कहां तो महाराष्ट्र में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की संयुक्त सरकार बनाने जा रही थी, लेकिन रातोंरात सियासी बाजी पलटी और भाजपा ने एनसीपी के अजित पवार के समर्थन से वहां सरकार बना ली। इस सारे मामले पर आज शनिवार को पटना पहुंचे केंद्रीय मंत्री और महाराष्ट्र के दिग्गज रामदास अठावले ने खुलकर शिवसेना पर भड़ास निकाली। अठावले ने जहां फडणवीस और अजित पवार को बधाई दी, वहीं यह भी कहा कि वहां शिवसेना को सबक सिखाना जरूरी था।

उद्धव नहीं दिखा पाये रामविलास की सूझ, सियासी भूकंप पर किसने क्या कहा?

लालू के अंदाज में ली शिवसेना पर चुटकी

पटना पहुंचे अठावले ने कहा कि यह पहले से तय था कि महाराष्ट्र में शिवसेना के एनडीए से हट जाने के बाद भाजपा—एनसीपी मिलकर सरकार बनायेगी। लालू के अंदाज में अठावले ने कहा ‘वहां शिवसेना को लटका दिया, कांग्रेस को फटका दिया और एनसीपी को बीजेपी ने अटका दिया है’। शिवसेना महाराष्ट्र में जनादेश का खिलवाड़ कर रही थी। अठावले के अनुसार—’अमित शाह बोल रहे थे कि महाराष्ट्र में सब ठीक हो जाएगा। और सब ठीक हो गया। शिवसेना को बीजेपी ने सबक सिखा दिया है’। अठावले ने अपने ही अंदाज में कहा कि पीएम मोदी ने शरद पवार से ऐसी बात की कि सब चक्कर में आ गए।

संजय राउत और प्रशांत किशोर ने किया उद्धव का बंटाधार, पढ़ें कैसे?

एनसीपी को केंद्र सरकार में शामिल होने की सलाह

श्री अठावले ने यह भी कहा कि शरद पवार को एनडीए का हिस्सा बन जाना चाहिए। उन्होंने एनसीपी को सलाह दिया कि वह केंद्र सरकार में शामिल हो जाए। एक कदम आगे बढ़ते हुए श्री अठावले ने यह भी खुलासा किया कि राकांपा के वरिष्ठ नेता प्रफुल्‍ल पटेल और सुप्रिया सुले जल्द ही केंद्र सरकार में मंत्री बनने वाले हैं।

Comments are closed.