जीडीपी का 5 फ़ीसदी क़र्ज़ मिलने के कारण बिहार का होगा ज्यादा लाभ
पटना: केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का हर कदम देशहित एवं गरीब हित में होता है। वर्ष 2014 में शपथ के साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने भारत से ग़रीबी मिटाने का संकल्प लिये थे। विगत 6 वर्षों में मोदी जी ने एक सशक्त भारत की नीव डाली है और भारत लगातार सशक्त बनता जा रहा है। कोरोना जैसे विश्वस्तरीय संकट में भारत को उबारने के लिए पीएम मोदी के द्वारा उठाये गये हर कदम सराहनीय तथा कोरोना के बाद भी भारत पर संकट के बादल न छाये इसके लिये 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज से रोड मैप बनाया जिसकी सराहना पूरी दुनिया कर रही है ।
नित्यानंद राय ने मनरेगा के लिए 40,000 करोड़ अतिरिक्त राशि जारी करने पर वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण को धन्यवाद दिया और कहा कि इससे ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा रोजगार मुहैया होगा। पैकेज में सभी राज्यों के हित का ख्याल करने के लिए आभार जताते हुए कहा की 2020-21 में कोई भी राज्य अपनी जीडीपी का 5 फ़ीसदी क़र्ज़ ले सकता है जिसका लाभ बिहार को भी होगा।
राय ने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 15 हजार करोड़ रूपये की घोषणा भी उल्लेखनीय है वहीं कोरोना और कोरोना के बाद की तैयारियों पर भी सरकार की नज़र है जिसके मद्देनजर इस आर्थिक रोडमैप में मनरेगा, स्वास्थ्य, शिक्षा, व्यापार और कोविड-19 पर पर खास तौर से फोकस किया गया है। नित्यानंद राय ने समस्त बिहारवासियों को आश्वस्त किया कि केन्द्र सरकार कोरोना की इस त्रासदी के दौर में हर नागरिक के साथ खड़ी है ।
नित्यानंद राय ने कहा कि केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने किसानों को 2 महीनें के लिए मुफ्त अनाज और दाल देने की घोषणा की है। इसके अलावा 20 करोड़ विभिन्न लाभार्थियों के खातों में पैसे पहुंचाए गये ।