नवादा : नवादा जिले के वारिसलीगंज थाना में पदस्थापित दारोगा मो दिलशाद अहमद की आज ट्रेन से कटकर मौत हो गई। दारोगा दिलशाद रोहतास जिला के बिक्रमगंज के रहने वाले थे।
बताया जाता है कि दारोगा दिलशाद वारिसलीगंज थाना में दर्ज एटीएम फ्रॉड के एक मामले का अनुसंधान करने 63317 मेमो ट्रेन से गया जा रहे थे। ट्रेन में अधिक भीड़ होने के कारण मानपुर स्टेशन पर वह ट्रेन से गिर गये। हादसे में वे गंभीर रूप से जख्मी हो गये। उन्हें इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही वारिसलीगंज थानाध्यक्ष इंसपेक्टर बिनोद कुमार मगध मेडिकल कॉलेज गया पहुंचे और मामले की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि मौत की सूचना मिलने के बाद उनके परिजन मगध मेडिकल कॉलेज गया पहुंचे और पोस्टमार्टम के पश्चात शव को अपने साथ गांव ले गये।
घटना पर थानाध्यक्ष इंसपेक्टर बिनोद कुमार, अनि नित्यानंद शर्मा, अनि रूदल ठाकुर, अनि शिवशंकर ठाकुर, सअनि मिथिलेश कुमार तथा ललन राम सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने शोक व्यक्त करते हुए मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की तथा इस दुख की घड़ी में परिजनों से धैर्य रखने का अनुरोध किया।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity