मंजीत सिंह जदयू में शामिल, मिथलेश तिवारी ने कहा : यार ने ही लूट लिया घर यार का

0

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव में बैकुंठपुर विधानसभा सीट पर निर्दलीय चुनाव लड़ कर भाजपा के सीटिंग विधायक को हराने वाले मंजीत सिंह को जदयू में शामिल कराने और उन्हें जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष बनाने पर भाजपा ने जदयू पर बड़ा हमला बोला है।

भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मिथलेश तिवारी ने हमला बोलते हुए कहा कि मंजीत सिंह कहते हैं कि नीतीश उनके सियासी पिता है। अब लग रहा है कि मंजीत सिंह को उनके सियासी पिता ने बड़ा काम करने का इनाम दे दिया है।

swatva

दरअसल, विधानसभा चुनाव में मिथलेश तिवारी को मंजीत सिंह ने उनके विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ कर उनको पराजित कर दिया था। जिसके बाद जदयू ने अब एक बार फिर से मंजीत सिंह को पार्टी में शामिल कराया है। साथ ही उन्हें प्रदेश उपाध्यक्ष बनाने का एलान भी कर दिया है।मंजीत सिंह को जेडीयू में शामिल कराने के लिए ललन सिंह खुद प्रदेश कार्यालय में मौजूद थे।

मिथलेश तिवारी ने कहा कि लोग कह रहे हैं कि मंजीत सिंह खुद को नीतीश कुमार का राजनीतिक पुत्र बताते हैं। जब पुत्र बडा काम करता है तो पिता उसे इनाम देता है। मंजीत सिंह ने जो बड़ा काम किया था उसका आज उन्हें इनाम दे दिया गया।

जेडीयू कैसा गठबंधन धर्म निभा रहा

साथ ही उन्होंने कहा कि जेडीयू कैसा गठबंधन धर्म निभा रहा है ये वही समझे। पिछले विधानसभा चुनाव में जदयू के जिन बागी उम्मीदवारों ने बीजेपी के सीटिंग विधायकों को हरवाया था उन्हें जेडीयू में शामिल करा कर पुरस्कार दिया जा रहा है।

बीजेपी ने तो जो कहा उसे पूरा किया

मिथलेश तिवारी ने कहा कि उन्हें तो जेडीयू के रवैये पर गाना याद आ रहा है-अच्छा सिला दिया तुने मेरे प्यार का, यार ने ही लूट लिया घर यार का। जेडीयू चाहे जो कहे, बीजेपी ने तो जो कहा उसे पूरा किया। 74 सीट आने के बावजूद बीजेपी ने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाया। बीजेपी ऐसा नहीं करेगी कि जो अपने फेसबुक पेज पर तेज रफ्तार-तेजस्वी सरकार लिख कर फोटो लगाये, उसे अपनी पार्टी में शामिल करा ले।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here