Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured बिहार अपडेट राजपाट

मांझी ने राजद को 30 मार्च तक का दिया अल्टीमेटम

पटना : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने आगामी 2020 की चुनाव की रणनीति को लेकर कहा कि अगर महागठबंधन के सभी पार्टियां एकजुट नहीं हुई तो इसका खामियाजा हम लोग को भुगतना पड़ सकता है। इसीलिए मैं बार-बार कहता रहा हूं कि जल्द से जल्द कोऑर्डिनेशन कमेटी गठित की जाए। इसके बिना हम एक कदम आगे चलने को तैयार नहीं हैं। अगर 30 मार्च तक को ऑर्डिनेशन कमिटी सभी पार्टियों के द्वारा गठित नहीं की जाती है तो हम अपनी राह अलग चलने को तैयार रहेंगे।

मालूम हो कि मांझी ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को धमकी देते हुए कहा था कि अगर राजद का रवैया नहीं बदला तो वे मार्च के बाद बड़ा फैसला लेने के लिए स्‍वतंत्र होंगे। इसको लेकर बीते दिन मांझी ने अपने पुराने मित्र और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश से मुलाकात की थी। इस मुलाक़ात को राजद से नारजगी के तौर पर देखा जा रहा है। हालांकि, मुलाक़ात को लेकर राजनीति होते देख मांझी ने कहा कि वे अपने सुरक्षा में की गई कटौती के संबंध में मुख्‍यमंत्री से मुलाकात करने गए थे।