भविष्य के ‘आश्वासन’ पर आखिर मान गए सच्चिदानंद व सतीश

0

पटना : भाजपा के केंद्रीय महामंत्री भूपेंद्र यादव ने शुक्रवार को प्रदेश कार्यालय में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए राजद और कांग्रेस पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भोजपुरी के एक कहावत ‘खेलब ना खेले देब, खेलवे बिगाड़ देब’ पर यह आधारित है।

केंद्रीय महामंत्री भूपेंद्र यादव ने सपा के मैनिफेस्टो पर भी निशाना साधते हुए कहा कि सवर्णों पर 02 फीसदी टैक्स बढ़ाने की बात कह कर वो समाजवादी प्रतिष्ठा को क्षीण कर रहे हैं। राजद, कांग्रेस और महागठबंधन सिर्फ वर्ग-विच्छेद की राजनीति करने की कोशिश कर रही है। बीजेपी इन चीजों को ‘सबका साथ सबका विकास’ के तहत प्रतिबद्ध हो कर दूर करने की कोशिश कर रही है। केंद्रीय महामंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि पार्टी पिछड़ा/अतिपिछड़ा आरक्षण को मजबूत स्थिति में रखते हुए गरीब सवर्णों के लिए भी इस व्यवस्था को लागू करने का लगातार प्रयास कर रही है।

swatva

वहीं पार्टी से सवर्णों की सहभागिता न होने पर नाराज़ ई. सच्चिदानंद राय ने कहा कि पार्टी ने निर्णय लिया है। इन चीजों पर आगे चर्चा राज्यसभा और विधानसभा चुनावों में की जाएगी। पार्टी के नेता सतीश दुबे ने कहा कि 25 साल की उम्र से ही पार्टी के कार्यकर्ता रहे हैं। अचानक से यह फैसला ले लेना बहुत बड़ी बात थी। केंद्रीय स्तर पर काम कर के इस फूट का निराकरण कर लिया गया है।

बीजेपी के वरिष्ठ नेता डॉ. सी.पी.ठाकुर ने कहा कि इस चुनाव में राजग के अंदरूनी कलह पर हमने मिल कर काम किया और अब पार्टी पूरी तरीके से तैयार है लोकसभा चुनाव के लिए। इस दौरान भाजपा के सह मीडिया प्रभारी संजय मयूख, प्रदेश उपाध्यक्ष देवेश कुमार, अमृता भूषण के अलावा अन्य नेता भी मौजूद रहे।

(सत्यम दुबे)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here