Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

दुर्घटना में लगी चोट को हमला बताने वाली ममता मांगें माफी – सुमो

न्यू दिल्ली : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर कथित हमले को लेकर पर्यवेक्षकों और मुख्य सचिव की रिपोर्ट पर चुनाव आयोग ने रविवार को बैठक की। इसके बाद चुनाव आयोग ने ममता पर हमले की आशंका को खारिज कर दिया है। वहीँ इसको लेकर भाजपा के राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर ममता बनर्जी पर हमला बोला है।

सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव और दो विशेष पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट के आधार पर साफ कर दिया कि नंदीग्राम में ममता बनर्जी पर कोई हमला नहीं हुआ। कडी सुरक्षा में चलने वाली मुख्यमंत्री को चोट लगना एक दुर्घटना थी, जबकि वे हमला होने का अनर्गल आरोप भाजपा के खिलाफ लगाती रहीं। इसलिए अब दीदी को बंगाल की जनता से माफी मांगनी चाहिए और प्रायश्चित में फिर से चंडीपाठ करना चाहिए।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राहुल गांधी, ममता बनर्जी, लालू प्रसाद और अरविंद केजरीवाल जैसे लोगों ने अपने तथ्यहीन बयानों से सार्वजनिक विमर्श की गरिमा को रसातल में पहुँचा दिया। राफेल विमान सौदे के मामले में सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी का गलत ढंग से हवाला देने और प्रधानमोदी मोदी को चोर कहने के कारण राहुल गांधी लिखित माफी मांग चुके हैं। केजरीवाल ने स्वर्गीय अरुण जेटली की मानहानि का अपराध स्वीकार किया और माफी मांगी।

इसके साथ ही उन्होंने बिहार के राजनेता लालू यादव पर भी हमला बोलते हुए कहा कि लालू प्रसाद बिहार में थेथरोलाजी के प्रवर्तक है, इसलिए राजद के नेता सदन में हाथापाई करने से लेकर मुख्यमंत्री पर अमर्यादित टिप्पणी करने तक किसी बात के लिए कभी खेद प्रकट नहीं करते। यहां एक राज्यपाल तक को लँगड़ा कहने वाली पूर्व मुख्यमंत्री ने कभी माफी नहीं मांगी।