मल्लाह नोनिया व उसके समकक्ष जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल करने की संसद में उठी आवाज

0

नई दिल्ली : मुजफ्फरपुर के सांसद अजय निषाद ने आज लोकसभा में शून्यकाल के दौरान, बिहार सरकार द्वारा 2015 अनुशंसित ईथनोग्राफिक रिपोर्ट जो भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय को भेजा गया था उसको अधिसूचित (लागू) करने का मांग की।

सांसद निषाद ने कहा कि बिहार सरकार की ओर से जो ईथनोग्राफिक रिपोर्ट दी गई है उसमें बिहार के सामाजिक,आर्थिक,राजनैतिक एवं शैक्षणिक दृष्टि से पिछड़े एवं वंचित समाज के मल्लाह,निषाद, बिंद, बेलदार, चॉय, तीयर, खुलवट, सुरहिया, गोढ़ी, बनपर, केवट एवं नोनियाँ जाति को अनुसूचित जाति का दर्जा देने की अनुशंसा की गई है।

swatva

सांसद अजय निषाद ने बताया कि उनके पिता पूर्व केंद्रीय मंत्री कैप्टन जयनारायण प्रसाद निषाद मल्लाह एवं उसके समकक्ष अन्य वंचित समाज के लोगों को अधिकार दिलाने के लिए लगातार संघर्ष करते रहे हैं। अब कैप्टन जयनारायण निषाद नहीं है। लेकिन कैप्टन निषाद ने वंचित जमात के लिए जो सपना देखा था, उस लड़ाई को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here