मजदूरों से भरी डीसीएम को ट्रक ने ठोका, 24 मरे, 5 बिहारियों की पहचान
नयी दिल्ली : यूपी के औरैया में आज शनिवार तड़के तीन बजे हुए एक भीषण हादसे में बिहार, झारखंड और बंगाल के 24 मजदूरों की मौत हो गई। मृतकों में अभी तक 5 बिहारी मजदूरों की पहचान की जा चुकी है। कई मजदूर गंभीर रूप से घायल हैं जिससे मौत का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है।
जानकारी के अनुसार प्रवासी मजदूरों से भरी डीसीएम राजस्थान और दिल्ली से इन्हें लेकर अपने गंतव्य के लिए चली थी। रास्ते में यूपी के ओरैया में एक ढाबे पर चाय पीने के लिए ये लोग रुके थे। तभी दिल्ली की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। घटना में मौके पर ही 24 मजदूरों की मौत हो गई जबकि 36 घायल मजदूरों को सैफर्ई अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मृतकों में अभी तक 5 और गंभीर रूप से घायल 3 बिहारी मजदूरों की पहचान की जा चुकी है। इनमें बाराचट्टी गया के केदारी यादव, मुजफ्फरपुर के नकुल महतो और अर्जुन कुमार, केसरिया मोतिहारी के सत्येंद्र और सुशील ठाकुर शामिल हैं। शेष की पहचान का काम चल रहा है। इसबीच राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने हादसे पर गहरा दुख जताया है।